जामटोली में हुआ लाइका घर का विधिवत शुभारंभ,मिलेगा 06 माह से लेकर 03 वर्ष तक के बच्चों को उचित पोषण आहार

जामटोली में हुआ लाइका घर का विधिवत शुभारंभ,मिलेगा 06 माह से लेकर 03 वर्ष तक के बच्चों को उचित पोषण आहार

जशपुर : लोदाम परियोजना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामटोली में लाइका घर का शुभारंभ हुआ,यहां ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अनिवार्य रूप में 06 माह से 3 साल तक के बच्चों को भेजने का जानकारी दिया गया।

ज्ञात हो कि 06 माह से लेकर 03 वर्ष तक के बच्चों के लिये शासन ने लाइका घर का शुभारंभ किया है।उक्त लाइका घर के शुभारंभ से ग्राम के जरूरतमंद बच्चों को काफी ज्यादा मदद मिलेगा।जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया है। यहां इस वक्त दो कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि शासन की योजना के तहत लाइका घर में 06 माह से लेकर 03 वर्ष तक के समस्त बच्चों को लाभ प्राप्त होगा।यहां पदस्थ कार्यकर्ताओं के द्वारा समय समय पर बच्चों को नियमित पोषण आहार युक्त भोजन और चिकित्सीय उपचार हेतु आवश्यक परामर्श दिया जायेगा।इस दौरान नवनियुक्त कार्यकर्ता मिना देवी और निराली बाई सहित ग्राम पंचायत की सचिव अलका बरवा,सरपंच ललीत तिर्की और मितनानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सभी लोग उपस्थित रहे।