मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रति लोगों में विश्वास हुआ तेज,आधी रात बिजली की समस्या ग्रामीणों ने कराया अवगत और देखते ही देखते हो गया समस्या दूर

जशपुर। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रति लोगों में तेजी से विश्वास बढ़ते जा रहा है, इसी का कारण है कि ग्रामीण आधी रात भी अपनी समस्या के लिए यहां बेझिझक संपर्क कर रहे और उनकी उम्मीदों पर खरा उतर यहां के कर्मचारी समस्याओं को दूर करने में अपना पूरा योगदान दे रहे।
ऐसा ही मामला गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात्रि को देखने मिला।जब पत्थलगांव के सुरेशपुर,बहनाटांगर,सुसडेगा,मुड़ेकेला क्षेत्र में ग्रामीण बिजली की समस्या से जूझ रहे थे,ग्रामीणों ने आधी रात को मुख्यमंत्री कार्यालय में व्हाट्सअप मेसेज के जरिये बिजली गुल रहने सम्बन्धी समस्या जानकारी दी,जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुवे यहां के कर्मचारियों ने बिजली विभाग को निर्देशित कर बिजली सुविधा बहाल करने कहा।जिसके बाद बिजली विभाग भी तत्काल हरकत में आया और देर रात्रि ही यहां बिजली सुविधा बहाल करने जुट गए।आलम यह रहा कि देर रात्रि ही बिजली सुविधा यहां बहाल हुई,उक्त स्थल पर शेष मरम्मत कार्य आज किया जायेगा और बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से दुरुस्त किया जायेगा। बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय के माध्यम से एक व्हाट्सअप मेसेज पर समाधान मिलने पर नागरिकों ने प्रसन्नता जाहिर की और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया है।
ज्ञात हो की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के नागरिकों को बेहतर सुविधा मुहैया स्थापित कराने के उद्देश्य से बगिया सीएम कार्यालय हेतु टोल फ्री नंबर 07764-250061,,07764-250062,,07764-250068 शुरू किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानी हेतु किसी भी समय संपर्क कर सकता है,यहां से उनकी समस्या का निदान करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है।