वर्षों से निवासरत आरक्षित आबादी भूमि का दबंगों द्वारा गलत तरीके से पट्टा लिए जाने का मामला पहुंचा जशपुर कलेक्टर के पास,प्रार्थी सहित ग्रामीण हुवे लामबंद,न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वर्षों से निवासरत आरक्षित आबादी भूमि का दबंगों द्वारा गलत तरीके से पट्टा लिए जाने का मामला पहुंचा जशपुर कलेक्टर के पास,प्रार्थी सहित ग्रामीण हुवे लामबंद,न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जशपुर : वर्षों से निवासरत आरक्षित आबादी भूमि पर दबंगों द्वारा गलत तरीके से पट्टा लिए जाने का मामला उजागर हुआ है,यह मामला जशपुर कलेक्टर के पास पहुंचा है जिसमें प्रार्थी सहित ग्रामीण लामबंद हो न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

विदित हो कि सोमवार को ग्राम पंचायत पाकरगांव के ग्रामीण जनदर्शन में शिकायत लेकर पहुंचे।यहां उन्होंने ग्राम के दबंगों की आपबीती बताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।इनके द्वारा बताया गया है पुरखों के जमाने से निर्मित निवास स्थान हेतु आरक्षित आबादी भूमि को फर्जी तरीके से पट्टा प्रार्थीगण से भिन्न एक ही परिवार के गोवर्धन, चोकरों और भगवानों के नाम से करा लिया गया है।उन्होंने आगे बताया कि ग्राम पंचायत पाकरगांव, तहसील-पत्थलगांव, जिला-जशपुर (छ०ग०) में आवासीय हेतु आरक्षित भूमि खसरा नंबर 908/23 रकबा 2.833 हे0 में आवासीय को मकान इन्दिरावास के रूप में बना हुआ है जिसका नाम निम्नानुसार है:- 01. शोबील पिता लगन 02. चैतु पिता लगन, 03. लाभो पिता मुडरू. 04. धनसिंह पिता र्क्स, 05. राजू पिता र्ट्स 06. शनियों पति बुधराम है।

इन सभी का मकान गत 50 वर्षों से यहां बना हुआ है उस जमीन को गोवर्धन आ. भगवानों, चोकरो आ.भगवानों एवं भगवानों आ. पारेसर के द्वारा अपने नाम से प‌ट्टा करा लिया है उक्त भूमि उपरोक्त व्यक्तियों को प‌ट्टे पर दिये जाने के पूर्व उक्त भूमि के कब्जेदार प्रार्थीगण को किसी प्रकार की कोई सूचना नही दी गई है।

खसरा नंबर 754/61 एवं 4754/63 बड़े झाड़ का जंगल में डुडेश्वर पिता उधो राम. लिद्रो पिता उधो राम का मकान करीब 80 वर्षों से बना हुआ है, उक्त भू-खण्ड का गोवर्धन पिता भगवानों जाति-महकुल, ग्राम पाकरगांव द्वारा उक्त भू-खण्ड के वर्षों से कब्जेदार प्रार्थीगण को बिना सूचना दिये कनिष्ठ राजस्व अधिकारियों से साठगाठ कर पट्टा प्राप्त कर लिया है, जो कि पूर्णतः विधि विरूद्ध एवं प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के सर्वथा विपरित है।

 उक्त गोवर्धन आ० भगवानों, चोकरो आ० भगवानों एवं भगवानों आ० पारेसर जाति-महकुल, ग्राम पाकरगांव को पट्टे में दी गई भूमि के अतिरिक्त कोई अन्य भूमि प्रार्थीगण के निवास स्थान व जीवन यापन हेतु नही है उक्त भू-खण्ड मे उक्त गोवर्धन आ० भगवानों, चोकरो आ० भगवानों एवं भगवानों आ० पारेसर द्वारा कब्जा प्राप्त किये जाने का प्रयास किये जाने पर उनके साथ गम्भीर विवाद व लड़ाई झगड़ा होने की गम्भीर आशंका है जिससे सम्पूर्ण गांव में शांति भंग होगी। 

प्रार्थी सहित ग्रामीणों ने गोवर्धन आ० भगवानों, चोकरो आ० भगवानों एवं भगवानों आ० पारेसर के नाम पर जारी किये गये उक्त प्रथम दृष्टिया पट्टे की छाया प्रति भी शिकायत पत्र के साथ प्रस्तुत कर विनम्र निवेदन किया है कि इस संबंध में विधिनुसार जांच कराये जाकर जारी किये गये उक्त पट्टो को निरस्त करें।