निःशुल्क सुविधा,सुनहरा अवसर.! पत्थलगांव में नवगुरुकुल शिक्षण संस्थान के द्वारा केवल बालिकाओं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन..पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव/जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दिनांक 5 जुलाई 2025 को नवगुरुकुल शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा केवल बालिकाओं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन पत्थलगांव में किया जा रहा है जिसमें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्राएं जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं,पढ़ाई कर रहे हैं या बेरोजगार घूम रहे हैं एवं जिनकी उम्र 17 से 27 वर्ष के मध्य है उनके लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है l
दरअसल, जिन बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा उन्हें रहने के लिए निशुल्क हॉस्टल सुविधा, पढ़ने के लिए लैपटॉप एवं अन्य शिक्षण सामग्री सभी बिलकुल मुफ्त दी जायेगी। जो भी छात्रा शिक्षण संस्था में पढ़ाई करेंगे उन्हें 100% अच्छी नौकरी देने की भी गारंटी है l जो पढ़ाई कर चुके हैं वे आज नौकरी कर रहे हैं l
फिलहाल, जो भी इच्छुक छात्रा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्थलगांव में प्रातः 10.00 बजे आकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं l
इनसे संपर्क करें-
▪️विकासखंड शिक्षा अधिकारी 9131442234
▪️सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी 8120685284
▪️विकासखंड स्त्रोत समन्वयक
9165393837