महिला आरक्षक.! हत्या या आत्महत्या? पढ़े पूरी खबर

महिला आरक्षक.! हत्या या आत्महत्या? पढ़े पूरी खबर

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडगांव जिले में केशकाल थाने में पदस्थ महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के घर में उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. घटना के बाद से महकमे में हड़कंप मच गया. 

जानकारी के मुताबिक, केशकाल थाने में पदस्थ महिला आरक्षक (बस्तर फाइटर) ने आत्महत्या कर ली. मृतिका के पिता अन्य जिला में प्रधान आरक्षक पद पर पदस्थ है. महिला आरक्षक की लाश उसके हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के घर पर फांसी पर लटकी मिली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बीती रात काफी तक आवाज देने भी दरवाजा नहीं खोलने पर केशकाल पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया, अंदर देखा तो महिला आरक्षक ने फांसी के फंदे पर लटकी मिली. शव को निचे उतरवाया गया, जिसके बाद पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया गया है।

फिलहाल, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की जा रही है.