Raigarh Breaking : गर्ल्स स्कूल रायगढ़ में इंटर्नशिप प्रमाण पत्र का हुआ वितरण...पढ़ें पूरी खबर

Raigarh Breaking : गर्ल्स स्कूल रायगढ़ में इंटर्नशिप प्रमाण पत्र का हुआ वितरण...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायगढ़। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ में आज व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत सूचना प्रोद्योगिकी ट्रेड के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए हर साल इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसमें सभी व्यवसायिक शिक्षा में भाग ले रहे विद्यार्थियों को 10 दिवस व्यावसायिक ट्रेड से संबंधित किसी भी संस्थान में अपना इंटर्नशिप कार्य पूर्ण करना अनिवार्य होता है। 

 

जिससे विद्यार्थी अपने ट्रेड से संबंधित प्रायोगिक ज्ञान को एवं मार्केट में उपस्थित सभी जॉब प्रोफाइल को भली-भांति समझ सके। विद्यालय में अध्यनरत कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवी आईटी ट्रेड में क्रमश: 40 एवं 26 कुल 66 विद्यार्थियों ने 13 से 24 फरवरी 2025 के मध्य नाइस टेक्नोलॉजी कंप्यूटर संस्थान रायगढ़ से अपना इंटर्नशिप पूर्ण कार्य पूर्ण किया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को कंप्यूटर विषय में रोजगार से संबंधित वेब टेक्नोलॉजी कोडिंग एवं बेसिक डेटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण समापन के बाद संस्था प्रमुख श्री नारायण भोई के द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गया। शाला में सर्टिफिकेट्स वितरण समारोह के दौरान संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री विजय कुमार तिर्की सहित संस्था के सभी शिक्षकगण तथा आईटी व्यावसायिक प्रशिक्षिका सुश्री भारती दास उपस्थित थी।