Sports News : मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बने 5 रिकॉर्ड..जायसवाल-राहुल छाए..ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

Sports News : मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बने 5 रिकॉर्ड..जायसवाल-राहुल छाए..ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क : मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बने 5 रिकॉर्ड, जायसवाल-राहुल छाए; ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

सुनील गावस्कर के लीजेंड्री क्लब में केएल राहुल की एंट्री

केएल राहुल विदेशी धरती पर बतौर ओपनर 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। सुनील गावस्कर विदेशी धरती पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। गावस्कर ने यह उपलब्धि तीन बार -वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और पाकिस्तान में- हासिल की।

यशस्वी जायसवाल ने भी किया कमाल

यशस्वी जायसवाल ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन अर्धशतक (58) लगाया। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय भी बन गए। महज 16 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करके उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों अब केवल राहुल द्रविड़ से पीछे हैं, उन्होंने 15 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

ऋषभ पंत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऋषभ पंत एक विदेशी सरजमीं पर 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले विकेट कीपर बल्लेबाज बने हैं। 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई भी विकेट कीपर किसी दूसरे देश में जाकर यह कारनामा कर नहीं पाया है। पंत के नाम ऑस्ट्रेलिया में भी 879 रन दर्ज है।

केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत 400 के पार

पहले दिन 46 रनों की पारी के साथ, केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने 7 पारियों में 421 रन बनाए हैं। इस सीरीज में वह भारत की ओर से सर्वाधिक रनों के मामले में केवल ऋषभ पंत (462 रन) और शुभमन गिल (619 रन) से पीछे हैं। यह केवल तीसरा मौका है जब भारत के तीन बल्लेबाजों ने विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाए हों। सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1977 में ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया था। राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ने 2003/04 में ऑस्ट्रेलिया में यह उपलब्धि हासिल की थी।

1936 के बाद राहुल-जायसवाल की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने मैनचेस्टर में भारत के लिए टेस्ट मैचों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी दर्ज की। उन्होंने चौथे मैच के पहले दिन पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड विजय मर्चेंट और सैयद मुश्ताक अली के नाम है। दोनों ने 1936 में मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 203 रन जोड़े थे।