Sports News : कभी युवी ने पार्टी-GF से रखा था दूर..आज कश्मीरी लड़की को डेट कर रहे हैं अभिषेक शर्मा..जाने कौन हैं लैला फैसल?

Sports News : कभी युवी ने पार्टी-GF से रखा था दूर..आज कश्मीरी लड़की को डेट कर रहे हैं अभिषेक शर्मा..जाने कौन हैं लैला फैसल?

नई दिल्ली: विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. चार सितंबर 2004 को पंजाब के अमृतसर में जन्में इस खिलाड़ी ने आईपीएल के रास्ते भारतीय क्रिकेट में अपनी धाक जमाई. इस युवा खिलाड़ी का सफर हमेशा से ही दिलचस्प रहा है. छोटी उम्र में ही उन्हें युवराज सिंह जैसा महान क्रिकेटर बतौर मेंटॉर मिल गया.

अभिषेक शर्मा और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लैला फैसल

युवी बोले- नो पार्टी-नो गर्लफ्रेंड

युवराज ने उन्हें न सिर्फ उन्हें लंबे-लंबे छक्के मारने की कला सिखाई बल्कि अनुशासित जीवन जीने की भी सीख दी. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार कहा था कि वो युवी ही थे, जिन्होंने अभिषेक को करियर पर फोकस करने के लिए नाइट आउट, पार्टी और गर्लफ्रेंड से पूरी तरह दूर कर दिया.

खुद पर कंट्रोल तो रन आउट ऑफ कंट्रोल

अभिषेक ने इस सलाह को दिल से अपनाया और अपने करियर की नींव मजबूत की. 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के मेंबर रहे अभिषेक को असल पहचान आईपीएल में तब मिली, जब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने ओपनिंग के लिए भेजा. इस खब्बू बल्लेबाज ने ऐसा गदर मचाया कि 2024 में उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल गया.

कश्मीरी लड़की को डेट कर रहे अभिषेक

आज हालात बदल चुके हैं. अब अभिषेक शर्मा न सिर्फ टीम इंडिया का चार्मिंग बॉय है बल्कि उनके पास नेम-फेम भी है. चॉकलेटी फेस वाले अभिषेक के आगे-पीछे लड़कियां घूमती हैं. मगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक का दिल एक कश्मीरी मुसलमान लड़की के लिए धड़कता है.

कौन हैं लैला फैसल?

अभिषेक को अक्सर नई दिल्ली में कई इवेंट्स में लैला फैसल के साथ देखा गया है. बला की खूबसूत लैला आपको एक नजर में फैशन मॉडल लग सकती हैं, लेकिन असल में हैं वो एक फैशन आंत्रपेन्योर. लंदन में पली-बढ़ीं लैला अमीर कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. भारत लौटने पर उन्होंने 2022 में अपनी मां के साथ मिलकर अपना खुद का हाई-एंड लेबल, लैला रूही फैसल डिजांइन्स, लॉन्च किया. इंस्टाग्राम पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब लैला का नाम किसी लड़की के साथ जुड़ा हो, इससे पहले अभिषेक शर्मा, तानिया सिंह नाम की 29 साल की मॉडल को डेट कर रहे थे, जिसने फरवरी 2024 में सूरत के अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी.