श्रीमती कलावती शुक्ला का आकस्मिक निधन : मधुमक्खी के हमले से हुई थी घायल,इलाज के दौरान रांची में हुआ निधन

जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के पूर्व निज सचिव अजीत शुक्ला की माता श्रीमती कलावती शुक्ला का आकस्मिक निधन शनिवार की रात हुआ है। बताया जा रहा शनिवार की रात 8 बजे श्रीमती कलावती शुक्ला रांची के राज हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली हैं।
ज्ञात हो कि दिनांक 17 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे सकरडेगा में मधुमक्खी के हमले से श्रीमती कलावती शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गई थी,यहां अचानक लगभग 200 से भी ज्यादा मधुमक्खियों ने श्रीमती शुक्ला पर हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था,जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें उचित उपचार हेतु रांची रिफर कर दिया गया था। रांची के राज अस्पताल में इनका उपचार चल रहा था इस दौरान शनिवार की रात्रि अचानक तबियत बिगड़ने से श्रीमती कलावती शुक्ला ने अंतिम सांस लेते हुवे दम तोड़ दिया।उक्त घटना से समूचा परिवार शोक में डूबा है।श्रीमती कलावती शुक्ला के निदान पर मित्रों,परिचितों,शुभचिंतकों सहित समर्थकों के द्वारा शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति का कामना किया जा रहा है।