टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई मनोरा का हुआ पुनर्गठन : सर्वसम्मति से मुनेश्वर यादव हुए ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित

जशपुर : टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई मनोरा का पुनर्गठन किया गया, प्रांतीय पदाधिकारी जयेश सौरभ टोपनो एवम जशपुर ब्लॉक अध्यक्ष,डी डी स्वर्णकार जिला प्रतिनिधि के द्वारा ब्लॉक इकाई मनोरा का पुनर्गठन किया गया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष के लिए एक बार फिर से मुनेश्वर यादव को चुना गया। एवम ब्लॉक इकाई कार्यकारणी का विस्तार किया गया। इस अवसर पर जयेश टोपनो एवम डी डी स्वर्णकार ने कहा मुनेश्वर यादव की अध्यक्ष्यता में संगठन को यहां मजबूत किया जायेगा,साथ ही शिक्षकों के समस्याओं का यथा सम्भव समाधान करने में जिला इकाई का भी सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
इस अवसर पर मुनेश्वर यादव ने सभी शिक्षकों को पुनः विश्वास बनाए रखने के लिए एवम जिम्मेदारी देने के सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जयेश टोप्पो,डी डी स्वर्णकार,मुनेश्वर यादव,प्रेम यादव,दिनेश त्रिपाठी,संशोधन मिंज,प्रदीप सिंह,नंद कुमार भंडारी,मुक्तेश्वर राम,शिवचरण राम,चंद्रशेखर भगत,रविशंकर यादव,रामप्रसाद राम,रूपनारायण सिंह,आशुतोष शर्मा,श्रीमती लक्ष्मी यादव,ममता टोप्पो,सुधा ,अयोध्या यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।