सात दिवसीय फुटबाल महाकुम्भ का फाइनल मैच मुकाबला कलिया और चिटकवाइन के बीच हुआ,,,चिटकवाइन ने 2 - 1से बना बादशाह

सात दिवसीय फुटबाल महाकुम्भ  का फाइनल मैच मुकाबला कलिया और चिटकवाइन के बीच हुआ,,,चिटकवाइन ने 2 -  1से बना बादशाह

साहीडांड - ग्राम पंचायत साहीडांड मे स्व. जुलयुस कुजूर के स्मृति मे सात दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन किया गया था।सात दिवसीय फुटबाल महाकुम्भ मे क्षेत्र भर के 64 टीम के ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी अपना खेल का प्रदर्शन किया। सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक शानदार खेल का प्रदर्शन किया।ग्रामीण क्षेत्रों मे भी खेल का प्रतिभा अब देखने को मिल रहा है।प्रथम सेमी फाइनल कुडूकेला और चिटकवाइन के बीच हुआ,जिसमे प्लांटी शूट मे कुडूकेला को चिटकवाइन ने हराया।वहीं दूसरा सेमी फाइनल का मुकाबला कलिया और कलिबा के बीच हुआ वह भी प्लांटी शूट मे काफी जदोजहद के बाद कलिया ने क़लिबा को हराया।दोनों सेमी फाइनल का मैच रोमांचक रहा।

                           सात दिवसीय फुटबाल मैच का महाकुम्भ मे आखिरकार अपना खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुये निर्णायक और अंतिम फाइनल मैच मे कलिया और चिटकवाईन के बीच हुआ।जिसमे पहले हाप तक दोनों टीम एक-एक की बराबरी पर था।दूसरे हाप मे चिटकवाईन ने नियत समय में 2-1से कलिया को पराजित कर बादशाह बन गया।