छत्तीसगढ़ के पशुओं में फैला ये वायरस.! कई गायें संक्रमित...पशु चिकित्सा विभाग ने किया पुष्टि...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के सुपेला में पशुओं में लम्पी वायरस का संक्रमण फैल रहा है। कई गायें इससे संक्रमित हो चुकी हैं। पशु चिकित्सा विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है।
चिकित्सा विभाग ने भी लम्पी वायरस फैलने
दरअसल, दुर्ग जिले के भिलाई के सुपेला में पशुओं में लम्पी वायरस का संक्रमण फैल रहा है। कई गायें इससे संक्रमित हो चुकी हैं। पशु चिकित्सा विभाग ने भी लम्पी वायरस फैलने की पुष्टि की है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले पशुओं में इस वायरस के लक्षण देखे गए थे। अब कई गायें इस वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। प्रशासन ने अधिक गंभीर रूप से संक्रमित आवारा पशुओं को गौशाला में शिफ्ट करने को कहा है।बताया जाता है कि शनिवार को जब गायों और बछड़ों के शरीर पर जख्मों से खून बहने लगा तो टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक सुधीर प्रताप सिंह ने लम्पी वायरस के संक्रमण की पुष्टि की।
संक्रमित मवेशियों का टीकाकरण
फिलहाल, मवेशियों में लगातार फैल रहे लम्पी वायरस के संक्रमण को देखते हुए सुपेला पार्षद रविशंकर कुर्रे को पूरे इलाके में मुनादी कराने को कहा गया है, ताकि मवेशी मालिक अपने मवेशियों को घर पर ही रखें, ताकि उनका टीकाकरण हो सके। इस बीच, सुपेला में लम्पी वायरस से संक्रमित मवेशियों का टीकाकरण भी एक टीम कर रही है। इतना ही नहीं, जिन आवारा पशुओं में संक्रमण ज्यादा फैला है, उन्हें आश्रय स्थल में शिफ्ट करने को कहा गया है।