Aaj Ki Taja Khabar : CM साय आज जाएंगे दक्षिण कोरिया.! संगठन सृजन अभियान को लेकर कांग्रेस करेगी बैठक..26 ट्रेनें रद्द करने पर कांग्रेस बिफरी..पढ़ें और भी खबरें

Aaj Ki Taja Khabar : रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे का आज 5वां दिन है. मुख्यमंत्री आज टोक्यो के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 में शामिल होंगे. इन्वेस्टर्स से छत्तीसगढ़ में निवेश के संबंध में आमंत्रित करेंगे. इसके बाद वे दक्षिण कोरिया के दौरे पर रवाना होंगे. कल यानी 27 अगस्त से वे दक्षिण कोरिया (South Korea) से निवेशकों के साथ राउंड टेबल मीटिंग्स में शामिल होंगे.
संगठन सृजन अभियान को लेकर कांग्रेस करेगी बैठक
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने सोमवार को महासमुंद जिले का दौरा किया था. आज वे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में संगठन सृजन अभियान को लेकर अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में जिला और ब्लॉक के प्रभारी शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे से यह बैठक होगी.
रायपुर में दो दिन मास-मटन बिक्री पर बैन
रायपुर नगर निगम क्षेत्र में आज और 27 अगस्त को मास-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. गणेश चतुर्थी और पर्युषण पर्व के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर नगर निगम टीम कड़ी कार्रवाई करेगा.
त्यौहारी सीजन में 26 ट्रेनें रद्द करने पर बिफरी कांग्रेस
रेल यात्रियों को त्यौहारी सीजन में झटका लगा है. छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 26 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के इस फैसले पर कांग्रेस बिफर गई. संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने 26 से 30 अगस्त के बीच 26 ट्रेनों को रद्द करने को रेलवे का गैर जिम्मेदाराना कदम बताया है. तीज त्योहार, गणेश चतुर्थी, नुवाखाई त्योहार के समय ट्रेनों को रद्द करने से जनता परेशान हो रही है. इतनी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाना रेल यात्रियों पर अत्याचार है. रेलवे को यदि मेंटेनेंस करना है तो इसके लिये काम की समय सारणी का ऐसा प्रबंध किया जाना चाहिये जिससे यात्री सुविधायें बाधित न हो. संचार प्रमुख के मुताबिक पिछले चार वर्षों से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं. यात्री ट्रेनों को बिना कारण बताये रद्द करने का फरमान जारी कर दिया जाता है.
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ों यात्री ट्रेनों को अनेक बार महीनों तक के लिए रद्द किया गया है. रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किये जाने का कारण मेंटेनेंस बताया जाता है. जबकि उन्हीं ट्रैक पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की मालवाहक ट्रेनों को चलाया जाता है. छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओं को बाधित किया जाता है. भाजपा सरकार का फोकस केवल माल ढुलाई में है. आवागमन के इस भरोसेमंद साधन की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र रचा गया है. रेलवे को बेचने का कोई भी प्रयास देश की जनता के साथ धोखा है.
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बैकुण्ठपुर द्वारा भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत, थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर, द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण जिसके अंतर्गत 1.6 कि.मी. दौड़, बीम पुल-अप, 9 फीट गड्ढा कूदना सहित अन्य शारीरिक दक्षता गतिविधियों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला रोजगार अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी है.
इसके बाद जिले के इच्छुक अभ्यर्थी, जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल हुए हो, वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में 5 सितम्बर 2025 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, बैकुण्ठपुर (कलेक्ट्रेट परिसर, जिला पंचायत के बगल में) उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराएं. पंजीयन कराने पर उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा.
एक सप्ताह में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले
रायपुर पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ड्रंक ड्राइविंग करते 90 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. जो नशे की हालत में गाड़ी चलाते पकड़े गए हैं, उन वाहन चालकों के लायसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी से लेकर जुलाई के बीच साढ़े 13 सौ नशेड़ी वाहन चालकों के लायसेंस निलंबन कराने की कार्रवाई की है. इस महीने अबतक 171 मामले में कार्रवाई की गई है.