तालासीली मुख्यमार्ग के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन हुआ पूरी तरह बाधित,बारिश और तेज बहाव से मचे कोहराम में जीवन हुआ अस्त व्यस्त,टूटा अन्य ग्रामों और मुख्यालयों से संपर्क

जशपुर : मनोरा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तालासीली का मुख्य सड़क पानी में बह जाने से क्षतिग्रस्त हो गया है,जिस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है,बताया जा रहा आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों का संपर्क ब्लॉक और जिला मुख्यालय से टूट चुका है।ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम आवेदन बना सड़क बनाने का मांग किया है।
ज्ञात हो कि इन दिनों मनोरा विकासखंड में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,भारी बारिश की वजह से हुवे तेज बहाव ने पीएमजीएसवाई की सड़क को बहा कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।इस कारण यहां आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है और आलम यह है कि यहां निवासरत ग्रामीणों का अन्य ग्रामों या ब्लॉक अथवा जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।ग्रामीणों के द्वारा उक्त समस्या से निदान के लिए जशपुर कलेक्टर के नाम एक आवेदन भेजा गया है जिसमें ग्रामीणों ने सड़क निर्माण जल्द कराने का गुहार लगाया है।