मृतक के परिवार को मुआवजा सहित घायलों का समुचित निशुल्क उपचार और दोषी चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर चक्का जाम पर बैठे ग्रामीण : ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त

नारायणपुर : ट्रक और मोटरसाइकल में हुए भिड़ंत उपरांत एक व्यक्ति की मौत के बाद मटासी में ग्रामीण आक्रोशित हैं,घटना के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही और मृतक के परिवार को मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है।वहीं पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाईस देने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटासी के मुख्य मार्ग में ट्रक और मोटरसाइकल में भिड़ंत हो गया,जिसमें मोटरसाइकल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतक सहित घायलों को पुलिस ने कुनकुरी के अस्पताल में एंबुलेंस से भेजवाया।इस घटना में मृतक की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्टेट हाइवे में जाम का स्थिति निर्मित कर दिए है।घटना के बाद यहां सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।ग्रामीणों के द्वारा मुआवजा का मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का मांग किया जा रहा है,ग्रामीणों का मांग है कि सभी घायलों का निःशुल्क समुचित इलाज कराया जाये। मामले की गंभीरता को देखते हुवे बगीचा एसडीओपी श्री कौशले मौके पर पहुंच गए है।समाचार लिखे जाने तक एसडीओपी के द्वारा ग्रामीणों को चक्का जाम हटाने समझाईस दिया जा रहा है।