जो वादा किया ओ,.! पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने जो कही उसे पूरा की..कांसाबेल- पोंगरों में सार्वजनिक बोर खनन से ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर..पढ़ें पूरी खबर

जो वादा किया ओ,.! पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने जो कही उसे पूरा की..कांसाबेल- पोंगरों में सार्वजनिक बोर खनन से ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर..पढ़ें पूरी खबर

कांसाबेल/जशपुरनगर ; पत्थलगांव की मिलनसार और विधानसभा के विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय ग्राम पंचायत पोंगरों के दौरा कार्यक्रम में ग्रामीणों की मांग पर पूर्व मंडल महामंत्री आलोक सारथी ने नवाटोली में सार्वजनिक बोरिंग खनन की मांग विधायक के पास रखी थी, जिसके बाद विधायक ने जल्द ही मांग पूरी करने की वादा की थी, और आज उनकी किए हुए वादा पूरी हो गई।

वहीं, ग्राम पंचायत पोंगरों के नवाटोली में हैंडपंप खनन के लिए गाड़ी पहुंचते ही ग्रामीणों के चेहरे में खुशी नजर आने लगी। पोंगरों के उप सरपंच ने बताया कि पीने के लिए पानी की बहुत अधिक समस्या थी। पंचायत के उप सरपंच सूर्यनाथ साय मंडल के पूर्व महामंत्री क्षेत्र की बीडीसी पति आलोक सारथी पंच सुखवारी पैंकरा भक्त सरोज, राकेश पैंकरा, नेत राम, परमेश्वर पैंकरा ने भूमि पूजन कर भरपूर पानी मिलने की आशा के साथ गाड़ी लगवा कर बोर खनन करवाया।

फिलहाल सूर्यनाथसाय और आलोक सारथी ने सभी ग्रामवासियों के तरफ से विधायक मैडम श्रीमती गोमती साय जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी विधायक जो कहती हैं उसे पूरा करती है।