आंगनबाड़ी भर्ती मामले में बरती गई लापरवाही और हुवे भ्रष्टाचार में कार्यवाही का मांग ले होगा अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का विशाल रैली व आमसभा,गणेश राम भगत के नेतृत्व में हो रहा जनहित के मुद्दे पर कार्यक्रम का आयोजन

जशपुर : आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में विभागीय अधिकारियों द्वारा बरते गए लापरवाही और किए गए भ्रष्टाचार के विरोध में आज अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का विशाल रैली और आमसभा का आयोजन सन्ना में आयोजित किया गया है।उक्त आयोजन में भारी संख्या में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के सदस्यों के उपस्थित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
ज्ञात हो कि गत दिनों महिला एवम बाल विकास विभाग अंतर्गत कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के भर्ती मामले में नियमों को दरकिनार कर भारी लापरवाही बरत बड़ा भ्रष्टाचार किया गया,लेकिन लापरवाही बरतने वाले संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश है,उक्त आक्रोश एक आंदोलन के रूप में तब्दील होने पर अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले एकदिवसीय विशाल रैली और आमसभा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें संबंधित दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध एफआईआर का हेतु वैधानिक कार्यवाही का मांग किया जायेगा। इसके अलावा खुड़िया क्षेत्र में रोजगार गारन्टी में मजदूरी किये मजदूरों का सालों से लंबित मजदूरी भुगतान करने की मांग,बाक्साइड उत्खनन पर रोक लगाने,महीनों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि ना मिलना,अनाप सनाप बिजली बिल मिलना,पहाड़ी दिहाड़ी में भेद करना,आदिवासी जमीन घोटाला जैसे कई मुद्दों को लेकर यह बड़ा आन्दोलन का आयोजन किया जा रहा है।बताया जा रहा खुड़िया क्षेत्र के अस्तित्व की लड़ाई में विभिन्न मुद्दों को लेकर आज हजारों की संख्या में दोपहर 12 बजे ग्रामीण सन्ना में जुटेंगे।गुरुवार की दोपहर 12 बजे बाजार डांड सन्ना से ग्रामीणों का रैली निकलेगा और जिसके उपरांत यह रैली आमसभा में तब्दील हो बस स्टैंड सन्ना पहुंचेगी,जहां आम सभा का आयोजन होगा।उक्त रैली और सभा का नेतृत्व जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत कर रहे हैं।