विष्णु सुशासन में आदिवासी जनजाति का हो रहा चौतरफा उत्थान : लखपति दीदी बनने तक के सफर का अनुभव साझा कर केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव को समूह द्वारा तैयार सामग्री व टोकरी किया

विष्णु सुशासन में आदिवासी जनजाति का हो रहा चौतरफा उत्थान : लखपति दीदी बनने तक के सफर का अनुभव साझा कर केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव को समूह द्वारा तैयार सामग्री व टोकरी किया

जशपुर :   मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों तक शासन की सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।  जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवारों को पीएम जन-मन योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के बगीचा विकास खंड ग्राम कुटमा निवासी मनकुंवारी बाई झारखंड के हजारी बाग में 2 अक्टूबर 24 को पीएम जन-मन  के मेगा इवेंट में शामिल होने  पहुंची है। जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से श्रीमती मनकुंवारी बाई अपने लखपति दीदी बनने तक के सफर का अनुभव साझा करेंगी 

हजारीबाग दौरे के दौरान  पहाड़ी कोरवा  मनकुंवारी बाई ने आज आदिम जाति कल्याण विभाग के केंद्रीय मंत्री  श्री  जुएल उरांव  से मिलकर पीएम जन-मन योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि उन तक  प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली , पानी , सहित अन्य सुविधाएं   पहुंच रही हैं।  विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार समाज की  मुख्य धारा से जुड़कर आगे बढ़ रहे हैं। जशपुर जिले के महिलाओं द्वारा  तैयार किया गया स्थानीय  उत्पादों  की टोकरी भी भेंट किया गया । मंत्री श्री उरांव ने महिलाओं की खूब सराहना की और अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेशवरी सिंह और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।