बड़ी खबर : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की आ गई पूरी डिटेल...सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों और गुजरात-कर्नाटक के 3-3 लोगों की हुई मौत...पढ़ें पूरी खबर

Pahalgam Terror Attack 26 People Killed List: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। लोकल पुलिस ने आतंकिय़ों के हमले में मारे गए लोगों की मौत की सूची जारी की है। आतंकी हमले में सबसे ज्यादा जान गंवाने वाले लोगों में महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की मौत हुई है। वहीं गुजरात-कर्नाटक के 3-3 लोगों को मौत हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में 30 लोगों के मौत की आशंका व्यक्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने इस हमले में सिर्फ पुरुषों पर ही हमला किया। आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों ने धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को कहा और गोली टारगेट किलिंग करते चले गए। आतंकियों के निशाने पर विशेषकर हिंदू रहे। आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर किसी के सिर तो किसी के सीने में गोली मारी।
वहीं, हमले में बचे लोगों ने बताया कि हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की। जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई। महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी के पापा को आतंकियों ने उनके सामने ही तीन गोली मारी। हमले में बचकर निकली पल्लवी के मुताबिक आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे थे और तीन-चार लोगों ने पर्यटकों पर हमला किया था। पल्लवी ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा- मुझे भी मार दो, तुमने मेरे पति को पहले ही मार दिया है, उनमें से एक ने कहा, ‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को ये बता देना।
महाराष्ट्र के 6 लोगों की मौत
दरअसल, इस आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 लोगों की मौत हो गई। हेमंत सुहास जोशी और संजय लक्ष्मण लाली मुंबई के रहने वाले थे। जबकि अतुल श्रीकांत मोनी, संतोष जागड़ा, कस्तुबा गान्वोते भी महाराष्ट्र के रहने वाले थे। आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की भी मौत हो गई है। वह अपनी पत्नी का जन्मदिन के लिए कश्मीर मनाने गए थे। सुशील एलआईसी के ब्रांच मैनेजर थे।
गुजरात के 3 लोगों की मौत
फिलहाल, गुजरात के 3 लोगों की मौत हो गई है. इसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। गुजरात के भावनगर के रहने वाले यतेश परमार और उनके बेटे सुमित परमार की मौत हो गई है। इनके अलावा सूरत के शैलेषभाई हिम्मतभाई कलाथिया भी मारे गए हैं। आतंकी हमले में महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, केरल, चंडीगढ़, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश से भी लोग मारे गए हैं।