बड़ी खबर अपडेट : झांसी अस्पताल अग्निकांड...जिगर के टुकड़े भीतर दम तोड़ रहे थे...परिजनों की चीख से कलेजा हुआ छलनी- छलनी...जिगर के टुकड़े बच्चों को बचाने की कोशिश.. कोई मां अपनी नवजात बच्चे को दूध पिलाने के लिए...पढ़ें पूरी खबर

बड़ी खबर अपडेट : झांसी अस्पताल अग्निकांड...जिगर के टुकड़े भीतर दम तोड़ रहे थे...परिजनों की चीख से कलेजा हुआ छलनी- छलनी...जिगर के टुकड़े बच्चों को बचाने की कोशिश.. कोई मां अपनी नवजात बच्चे को दूध पिलाने के लिए...पढ़ें पूरी खबर

Jhansi Medical College Fire LIVE News: झांसी अस्पताल में आग लगने से परिजनों में चीख पुकार मच गया. लोग इधर-उधर भागकर अपने कलेजे के टुकड़ों को बचाने की कोशिश में लग गए. कृपाल का भी नवजात इसी वार्ड में एडमिट था. कृपाल अपने नवजात को दूध पिलाने के लिए जा रहे थे. नर्स ने बुलाया था. जब कृपाल अंदर गए तो देखा आग अपने आगोश में वार्ड को ले चुका है. नर्स भी जल रही थी. बेड जल रहे हैं. कृपाल ने 20 बच्चों को रेस्क्यू किया.

| November 16, 2024, 19:36 IST

Jhansi Medical College Fire LIVE News: झांसी अस्पताल में आग के पीड़ित कुलदीप और उनकी पत्नी ने बताया10 दिन पहले उनको बेटा हुआ था. मंगलवार को झांसी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया. रात में वह अपनी पत्नी के साथ लॉबी में बैठे थे. वे इंतजार में थे कि नर्स बच्चे को दूध पिलाने के लिए उसका नाम पुकारेगी. तभी आग लग गई. तीन बच्चों को उसने बचाया. खुद उसका हाथ जल गया. लेकिन, उसका बेटा कहां है, कोई जानकारी नहीं मिल पा रही. कोई बता दे कि बच्चा जिंदा है या नहीं. उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

उत्तर प्रदेश के झांसी में रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में रात के 10 बजे के करीब आग लग गई. इस घटना में कम से कम 10 नवजातों की मौत हो गई. इस घटना में 16 से अधिक बच्चे झुलस गए. घटना के वक्त वार्ड में 49 बच्चों का इलाज चल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर घटना को लेकर दुःख जाहिर की है. उन्होंने अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के तीन स्तरीय जांच कमेटी बैठाई है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना स्थल पहुंच गए हैं. आग लगने की घटना के पीछे कारण को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से संभव है कि ये आग लगी हो. उन्होंने बताया कि जांच मे जो भी दोषी सामने आएगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे. वहीं, उन्होंने इलाजरत बच्चों को वर्ल्ड क्लास मेडिकल सुविधा दी जाएगी.

झांसी के अस्पताल आग लगने के बाद सीएम योगी ने कमिश्नर और डीआईजी और स्थानीय पुलिस को मामले की जांच कर 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि इस ⁠मामले की मजिस्ट्रेट इंक्वायरी भी की जाएगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है.

November 16, 2024, 19:34 IST

Jhansi Medical College Fire LIVE News: 7 बच्‍चों के शव की हुई पहचान

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड मामले में कलेक्‍टर ने बड़ी जानकारी दी है. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि कुल 49 बच्चों का बड़ा इलाज. इनमें से 38 बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. तीन बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मृतकों में 7 बच्चों की शिनाख्त हो गई है. तीन मृतक बच्चों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. एक बच्चे को लेकर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है. डीएम ने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी स्‍पार्क की वजह अस्‍पताल में आग लगी थी.

November 16, 2024, 18:28 IST

Jhansi Medical College Fire LIVE News: मेडिकल कॉलेज में कैसे लगी आग, कौन है जिम्‍मेदार?

झांसी के डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे आग लग गई, जिसका कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट था. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को बताया कि घटना में 10 नवजात की मौत हो गई है. झांसी मेडिकल कॉलेज के अन्य वार्ड में 16 बच्चों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई और उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

November 16, 2024, 18:28 IST

Jhansi Medical College Fire LIVE News: अस्‍पताल में लचर थी आग बुझाने की व्‍यवस्‍था

झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई ह्रदय विदारक घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दे दिए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अग्निशमन व्यवस्था में लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है. कुछ ऐसे ही हालात रायबरेली के जिला अस्पताल में भी हैं. यहां लापरवाही का आलम यह है कि यहां का बच्चा वार्ड में जले हुए बिजली के बोर्ड हैं और एबीसी टाइप के फायर एक्सीटिंग्‍यूशर 2021 के हैं. यहां बच्चा वार्ड में जले हुए बिजली के बोर्ड दुर्घटना को दावत दे रहे हैं, लेकिन लाखों रुपये रखरखाव के नाम पर बजट लेने वाला जिला अस्पताल इसकी तरफ से लापरवाह बना है.

November 16, 2024, 18:27 IST

Jhansi Medical College Fire LIVE News: लखनऊ में 80 अस्‍पतालों को नोटिस

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे के बाद लखनऊ में बड़ी कार्रवाई की है. फायर डिपार्टमेंट ने लखनऊ के 80 अस्पतालों को नोटिस दिया है. इन सभी 80 अस्पतालों में फायर सिक्‍योरिटी व्यवस्था मानक के मुताबिक नहीं पाई गई. कई अस्पतालों में अग्निशमन विभाग की ओर से जांच की जा रही है. राजधानी लखनऊ के कुल 906 हॉस्पिटल में से करीब 301 हॉस्पिटल में ही मानक के मुताबिक अग्निशमन व्यवस्था है. इन 301 अस्पतालों को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र अग्निशमन की ओर से दिया गया है.

November 16, 2024, 18:27 IST

Jhansi Medical College Fire LIVE News: झांसी में क्‍यों भड़के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले स्वागत के लिए सड़क किनारे चूना डाले जाने से नाराज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को झांसी के जिलाधिकारी से उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा, जिसने यह काम करवाया था. मेडिकल कॉलेज की नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में आग लगने कम से कम 10 बच्चों की मौत के बाद पाठक झांसी पहुंचे और इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) भी मौजूद थे. शनिवार को एक वीडियो मैसेज में पाठक ने कहा, ‘मेरे झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले एक व्यक्ति सड़क किनारे चूना डाल रहा था, जो बेहद दुखद है. मैं इसकी निंदा करता हूं और मैं जिलाधिकारी से उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए कहूंगा जिसने यह काम करवाया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा.’

November 16, 2024, 12:16 IST

Jhansi Medical College Fire LIVE News: एग्जिट गेट पर ताला, अस्पताल में बच्चों की जिंदगी से हो रहा था खेल

Jhansi Medical College Fire LIVE News: झांसी अस्पताल जहां पर शिशु वार्ड में आग लगने से बच्चों की मौत हो गई थी, वहां ग्राउंड पर मौजूद लोगों ने बताया कि निको में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लगी. जीवन रक्षक मशीनों पर रखे गए सभी नवजातों को ऑक्सीजन दी जा रही थी. तभी ऑक्सीजन के रिसाव के चलते आग ने एकाएक जोर पकड़ लिया. वहीं, सूत्र से पता चला कि जिस वार्ड में बच्चों को ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया था, उनकी ऑक्सीजन वायरिंग काफी लूज थीं. वहीं, सूत्र से पता चला कि वार्ड एंट्री गेट और एग्जिट गेट भी सही तरीके खुल नहीं पा रहे थे. वहीं, एग्जिट गेट पर ताला लगा था.

November 16, 2024, 11:47 IST

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड LIVE News: हृदय विदारक! राष्ट्रपति मुर्मू ने व्यक्त किया दुःख

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड

 LIVE News: राष्ट्रपति मुर्मू ने झांसी के अस्पताल में आग की घटना पर संवेदना किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में कई नवजात शिशुओं की मौत की खबर बेहद दुखद है. ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता और परिवारों को इस क्रूर आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायल शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’

November 16, 2024, 11:31 IST

Jhansi Medical College Fire: नर्स की तीली जलाने से लगी आग, फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर थे

Jhansi Medical College Fire: एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट नहीं थी जबकि वो नर्स थी, जिसने वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप लगाने के लिए माचिस की तीली जलाई थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही उसने तिल्ली जलाई, पूरे वार्ड में आग लग गया. हमीरपुर के रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी भगवान दास ने बताया कि उन्होंने अपने गमझे से तीन-चार बच्चे को लपेटकर बचाया और लोगों की मदद से अन्य बच्चों को बचाने में मदद की. बताया जा रहा है कि अस्पताल में रखें फायर एक्सटिंग्विशर भी एक्सपायर हो चुके थे. आग बुझाने वाले सिलेंडर की फिलिंग डेट 2019 और उसकी एक्सपायरी डेट 2020 थी. आग लगने पर फायर अलार्म बजाना वहां पर है. सिलेंडर किसी काम के नहीं थे.

November 16, 2024, 10:17 IST

PM Modi Announces Compensation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिजनों को 2-2 लाख देने की घोषणा की

PM Modi Announces Compensation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी के हॉस्पिटल-कॉलेज में शिशु वार्ड में आग लगने और शिशुओं की मौत पर पीएम मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने पीड़ित परिजनों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की है. पीएमओ की तरफ से जारी पोस्ट में मृतक और इलाजरत शिशुओं के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

November 16, 2024, 09:51 IST

देवदूत बनकर आया कृपाल, 20 बच्चों को रेस्क्यू करने में किया मदद

Jhansi Hospital Fire Incident: कृपाल का भी नवजात इसी वार्ड में एडमिट था. कृपाल अपने नवजात को दूध पिलाने के लिए जा रहे थे. नर्स ने बुलाया था. जब कृपाल अंदर गए तो देखा आग अपने आगोश में वार्ड को ले चुका है. नर्स भी जल रही थी. बेड जल रहे हैं. कृपाल ने 20 बच्चों को रेस्क्यू किया.

November 16, 2024, 09:16 IST

Ground Report Jhansi Hospital Fire Incident: 10 दिन का बेटा अंदर, हम नर्स की आवाज के इंतजार में थे, कहते-कहते रो पड़ा दंपत्ति

Ground Report Jhansi Hospital Fire Incident: हमारे रिपोर्टर ने जब पीड़ित दंपत्ति से बात की. उनके आंख आंसू थम नहीं रहे थे. उन्होंने महोबा के रहने वाले कुलदीप और उनकी पत्नी से बात की. दंपत्ति ने बताया कि 10 दिन पहले बेटा हुआ था. मंगलवार को झांसी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया. रात में वह अपनी पत्नी के साथ लॉबी में बैठे थे. वे इंतजार में थे कि नर्स बच्चे को दूध पिलाने के लिए उसका नाम पुकारेगी. तभी आग लग गई. तीन बच्चों को उसने बचाया. खुद उसका हाथ जल गया. लेकिन, उसका बेटा कहां है, कोई जानकारी नहीं मिल पा रही. कोई बता दे कि बच्चा जिंदा है या नहीं. उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

November 16, 2024, 09:03 IST

PM Modi Expressed Grief: पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुःख

PM Modi Expressed Grief: प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर हिंदी में पोस्ट लिखकर घटना पर दुःख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘हृदय विदारक! उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना हृदय विदारक है. इस दुर्घटना में अपने मासूम बच्चों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.’

November 16, 2024, 08:58 IST

Jhansi Fire CM Yogi Aditya Announces Compensation: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहायता राशि की देने की ऐलान की

Jhansi Fire CM Yogi Aditya Announces Compensation: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मृतक नौनिहाल के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं.

November 16, 2024, 08:52 IST

Akhilesh Yadav on Jhansi Medical College Fire: न तो कोई शक्ति है न ही इच्छा शक्ति, बस उनके नाम की तख़्ती है- अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav on Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ’10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है. सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि. आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है. ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का. इस मामले में सभी ज़िम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो. मुख्यमंत्री जी चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवारवाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं. ये सरकार की ही नहीं, नैतिक ज़िम्मेदारी भी है. आशा है चुनावी राजनीति करनेवाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में इसकी सच्ची जांच करवाएंगे और अपने तथाकथित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर-से-नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन करेंगे. रही बात उप्र के ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ की तो उनसे कुछ नहीं कहना है क्योंकि उन्हीं के कारण आज उप्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था की इतनी बदहाली हुई है. संकीर्ण-सांप्रदायिक राजनीति की निम्न स्तरीय टिप्पणियां करने में उलझे मंत्री जी को तो शायद ये भी याद नहीं होगा कि वो ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ हैं. न तो उनके पास कोई शक्ति है न ही इच्छा शक्ति, बस उनके नाम की तख़्ती है.’

November 16, 2024, 08:44 IST

Akhilesh Yadav on Jhansi Medical College Fire: गोरखपुर न दोहराया जाए- अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav on Jhansi Medical College Fire: बच्चों की मौत पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दुःख जताया है. उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को 1-1 करोड़ संवेदना राशि देने की अपील की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले उप्र भाजपा सरकार समस्त झुलसे बच्चों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए व जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है. उन समस्त शोक संतप्त परिवारों को 1-1 करोड़ संवेदना राशि दे. गोरखपुर न दोहराया जाए.’

November 16, 2024, 08:16 IST

Jhansi Medical College Fire Incident: यूपी के सरकारी अस्पताल बदहाली ,भ्रष्टाचार ,लापरवाही का अड्डा बन गए हैं- अखिलेश यादव

Jhansi Medical College Fire Incident: झांसी के अस्पताल में लगी के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर राज्य सरकार आड़े हाथ लिया है. पार्टी की ओर से जारी पोस्ट में , ‘झांसी में हुआ ये दर्दनाक हादसा योगी सरकार के भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण हुआ है. दंगा-फसाद करवाकर चुनाव जीतने का काम करने पर ही सीएम योगी का सारा दिमाग लगता है. यूपी के सरकारी अस्पताल बदहाली ,भ्रष्टाचार ,लापरवाही का अड्डा बन गए हैं. सीएम योगी के राज में ये दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें मांओं ने अपने बच्चों को खोया है. वो पहली गोरखपुर की ऑक्सीजन कांड वाली घटना भी योगी/भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण हुई थी और ये वाली घटना भी योगी/भाजपा के महाभ्रष्टाचार के कारण ही हुई है.’

November 16, 2024, 07:47 IST

Jhansi medical college fire accident live update: बज जाता सेफ्टी अलार्म तो बच जाती 10 नवजातों की जान

Jhansi medical college fire accident live: झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में एक सबसे बड़ी लापरवाही सामने है. घटना के वक्त फायर अलार्म नहीं बजा. रिपोर्ट में दावे किए जा रहे हैं कि फायर अलार्म न बजने की वजह से किसी को समय रहते आग के बारे में जानकारी नहीं मिली. आगे के काफी फैल जाने के बाद लोगों का उस ओर ध्यान गया. अगर समय से फायर अलार्म बज जाता तो यह बड़ी घटना नहीं घटती. दसों मासूम अपने मां-बाप की गोद में खिलखिला रहे होते.

November 16, 2024, 07:23 IST

Jhansi Medical College Fire Live: डिप्टी सीएम का आदेश- तीन स्तरीय जांच से सामने आएंगे दोषी

Jhansi Medical College Fire Live: शनिवार सुबह-सुबह लखनऊ से सड़क मार्ग से मौके पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि तीन स्तरीय जांच से घटना के दोषियों को पकड़ा जाएगा. आज 10 घंटे के भीतर शुरुआती जांच की रिपोर्ट आ जाएगी. सीएम योगी की पूरे मामले पर सीधी नजर है.