CG Big News : सीता राम सीता राम कहिये.! जब छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनाया भजन..पढ़ें पूरी खबर

CG Big News : सीता राम सीता राम कहिये.! जब छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनाया भजन..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर. ख्यातिप्राप्त सनातन संत और बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को पहली बार बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान उनकी झलक पाने के लिए आम जनता का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रदेश के कई मंत्री और भाजपा नेता ने भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया.

दरअसल, मुलाकात के दौरान प्रदेश के मंत्री टंकराम वर्मा का खास अंदाज देखने को मिला. उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समक्ष भावपूर्ण राम भजन प्रस्तुत किया. मंत्री वर्मा ने अपनी वाणी से भजन की यह पंक्ति गुनगुनाई “सीता राम सीता राम सीता राम कहिये, जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये…” जिसका अर्थ है कि मनुष्य को हर स्थिति में खुश रहना चाहिए. श्रीराम जिस हाल में रखे मनुष्य को उसे स्वीकार करना चाहिए.

View this post on Instagram

A post shared by Tank Ram Verma (@tankramvermabjp)

फिलहाल, इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और विधायक धरमलाल कौशिक भी उपस्थित रहे.