शासकीय उच्चत्तर माधयमिक विद्यालय महादेवडांड मे पालक शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन,,,जनपद अध्यक्ष गायत्री नागेश एवं मंडल अध्यक्ष प्रतिक सिंह ने पालकों एवं शिक्षकों का समनवय भी जरूरी बोले

शासकीय उच्चत्तर माधयमिक विद्यालय महादेवडांड मे पालक शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन,,,जनपद अध्यक्ष गायत्री नागेश एवं मंडल अध्यक्ष प्रतिक सिंह ने पालकों एवं शिक्षकों का समनवय भी जरूरी बोले

साहीडांड - बगीचा विकास खंड के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महादेवड़ांड मे जनपद अध्यक्ष गायत्री नागेश एवं महादेवड़ांड ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष प्रतीक सिंह के मुख्य अतिथ्य में शिक्षक पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। बगीचा विकासखंड के उच्चतर माध्यमिक शाला महादेवड़ांड में आज पालक-शिक्षक समिति का बैठक आयोजित कर कार्यक्रम रखा गया।उक्त बैठक में बड़ी संख्या में पालक और स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहे। 

       कार्यक्रम के दौरान पालक और शिक्षकों के बीच चर्चा में स्कुली बच्चों की शिक्षा की कैसे बेहतर बनाया जा सके इस बात पर गंभीरता से चर्चा किया गया। शिक्षकों ने पालकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजनें एवं शिक्षा के प्रति जोड़े रखने के विषय में जानकारी दिया गया।

     जनपद अध्यक्ष बगीचा गायत्री नागेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को स्कूल भेजना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है।स्कूल भेजने के साथ साथ हमको अपने बच्चों को कैसे बेहतर शिक्षा दे इसके लिए पालकों और शिक्षक के बीच समय समय पर बैठक कर आपसी चर्चा कर बच्चों को पढ़ाई में आने वाली समस्याओं को दूर कर शिक्षा के प्रति उनका रुचि बढ़ाने का काम करना भी चाहिये कहा।वहीं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रतिक सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालयिन गतिविधियों को विस्तार से बताया ।