CG Breaking : भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की लगातार कार्रवाई जारी.! तहसील कार्यालय में मारी रेड..बाबू रिश्वत रकम के साथ अरेस्ट..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/सूरजपुर. भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. आज एसीबी की टीम ने सूरजपुर तहसील कार्यालय में छापा मारा और बड़े बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
फिलहाल, आरोपी बाबू से बंद कमरे में ACB की टीम पूछताछ कर रही है.