CG Crime : देर रात सड़क पर ट्रेलर चालकों से मारपीट कर लूटपाट की घटना.! पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार
Chhattisgarh Crime News/जांजगीर-चांपा। देर रात सड़क पर ट्रेलर चालकों से मारपीट कर लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई साइबर सेल और थाना बलौदा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। आरोपी का नाम कलेस्वर उर्फ सोनू लास्कर (21 वर्ष), पिता अशोक लास्कर, निवासी ग्राम हिडाडीह, थाना सीपत जिला बिलासपुर बताया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
घटना का विवरण
वहीं मामला 30 अगस्त 2025 की रात का है। प्रार्थी दीपक बरेठ निवासी नाका नवलपुर थाना उरगा जिला कोरबा ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई। दीपक बरेठ ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीजे 9720 लेकर कुसमुंडा से कोयला भरकर जयरामनगर जा रहा था। उसके साथ उसी कंपनी की दूसरी ट्रेलर गाड़ी क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 6794 चला रहे साथी ड्राइवर शिव प्रकाश पांडे भी था। दोनों ट्रेलर एक-दूसरे के पीछे चल रहे थे। रात्रि लगभग तीन बजे जब वे ग्राम खिसोरा आमोस फैशन कपड़ा दुकान के पास मेन रोड पर पहुंचे, तो दीपक बरेठ ने अपने ट्रेलर का टायर चेक करने के लिए गाड़ी रोकी। वहीं, शिव प्रकाश पांडे अपनी गाड़ी कुछ दूर आगे खड़ी कर अपनी ट्रेलर में बैठा था।
इसी दौरान पंतोरा की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवक पहुंचे और प्रार्थी दीपक बरेठ को गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे। उन्होंने उसका वीवो कंपनी का मोबाइल फोन छीन लिया। जब उसने विरोध किया तो एक आरोपी ने चाकू जैसे नुकीले हथियार से उस पर वार कर दिया, जिससे उसके चेहरे के दाहिने हिस्से में चोट आई। इसके बाद तीनों आरोपी वहीं पास में खड़े ट्रेलर चालक शिव प्रकाश पांडे के पास पहुंचे और उसके साथ भी गाली-गलौच कर जेब से 3000 रुपये नगद, ओप्पो मोबाइल और ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बलौदा-बिलासपुर रोड की ओर भाग निकले।
मामला दर्ज और जांच
वहीं पीड़ितों की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 353/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 309(6), 3(5) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गवाहों के बयान दर्ज किए। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी में घटना के समय तीन युवक मोटरसाइकिल पर घूमते हुए दिखाई दिए। इसके बाद साइबर सेल की मदद से मोबाइल कॉल डिटेल और इनपुट के आधार पर पतासाजी की गई।
आरोपी की गिरफ्तारी
दरअसल तफ्तीश के दौरान पुलिस को घटना में शामिल एक आरोपी की पहचान कलेस्वर उर्फ सोनू लास्कर के रूप में हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि वे तीनों लाल और काले रंग की मोटरसाइकिल डिलक्स से आए थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूट की रकम में से 500 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। दो आरोपी अब भी फरार पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। उनकी पतासाजी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने दावा किया है कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
फिलहाल पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना बलौदा प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, साइबर टीम के प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, माखन साहू, शहबाज खान, प्रदीप दुबे, रोहित कहरा, तथा थाना बलौदा से प्रधान आरक्षक गजाधर पटनावर और आरक्षक ईश्वरी राठौर का विशेष योगदान रहा। पुलिस की अपील घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे रात के समय सुनसान स्थानों पर गाड़ी रोकने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही पुलिस ने भरोसा दिलाया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।