CG Crime : ये लो, बदमाशों के हौसले बुलंद.! दिनदहाड़े, खुलेआम बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़..पुलिस जांच में जुटी..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Crime News/रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब एक बार फिर अमानाका थाना क्षेत्र से शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां राह चलते एक युवती से बाइक सवार अज्ञात युवक ने छेड़छाड़ की। पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

गली नंबर 04 का मामला

बता दें कि मामला टाटीबंध भारत माता स्कूल के सामने गली नंबर 04 का है। रविवार देर शाम एक युवती सड़क से गुजर रही थी। तभी बाइक सवार एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। अचानक हुई इस हरकत से युवती घबराकर भागी और अपनी इज्जत बचाने के लिए नजदीकी एक घर में शरण ली। 

CCTV में कैद हुई वारदात

दरअसल स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार युवक युवती के पीछे-पीछे आ रहा है और मौका पाते ही छेड़छाड़ की कोशिश करता है। घटना के तुरंत बाद आरोपी बदमाश वहां से फरार हो गया।

इलाके में फैली सनसनी

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोग गली में खुलेआम इस तरह की हरकत से खासे नाराज हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि टाटीबंध क्षेत्र में अक्सर बाहरी युवक घूमते रहते हैं और शाम ढलते ही लड़कियों और महिलाओं को परेशान करने की कोशिश करते हैं।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल सूचना मिलने पर अमानाका थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी बाइक सवार की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े इस तरह की घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर उन इलाकों में जहां गली मोहल्लों में पुलिस गश्त की कमी है, वहां बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि टाटीबंध और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।