CG Crime : पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या में निकला लूट का एंगल..दो आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Crime News/रायपुर। मंदिर हसौद के ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में अलसुबह कर्मचारी की हत्या के मामले में लूट का एंगल सामने आया है. मामले में पुलिस ने घटना के चंद घंटे बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर साइकिल और अन्य मशरूका जब्त किया है.
वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में दो मोटरसाइकिल सवार ने कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से 50 रुपए का पेट्रोल भरवाया और 200 रुपए दिया. चिल्हर को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ. इस दौरान आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से कर्मचारी पर वार कर उसके पास रखे नगदी रकम को लूट लिए.
हालांकि, इसी दौरान पेट्रोल पंप का दूसरा कर्मचारी योगेश मिरी आवाज सुनकर दौड़कर बाहर आया, और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया.
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
दरअसल, गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल ले जाते समय योगेश मिरी पिता नरोत्तम मिरी (26 वर्ष) निवासी ग्राम गुजरा, मंदिर हसौद थाना की मृत्यु हो गई. वहीं अनिल गायकवाड़ पिता मायाराम गायकवाड़ (22 वर्ष) निवासी गुजरा, मंदिर हसौद थाना का अस्पताल में उपचार जारी है.
अभनपुर के रहने वाले निकले आरोपी
फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच और मुखबिर से मिली सूचना पर दो आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता पाई. आरोपियों की पहचान अभनपुर निवासी समीर टंडन एवं कुनाल तिवारी के रूप में करते हुए चंद घंटों के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.