‘पुष्पा’ स्टाइल में लकड़ी तस्करी.! करोड़ों की अवैध लकड़ी बरामद...पढ़ें पूरी खबर

रायगढ़/घरघोड़ा — रायगढ़ वनमंडल के अंतर्गत घरघोड़ा के भेंगारी नवापारा क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अवैध लकड़ी तस्करी पर आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार रात करीब 10 बजे घरघोड़ा बाईपास के पास एक 18 चक्का ट्रक को भारी मात्रा में लकड़ी के साथ जब्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक में करोड़ों रुपए की कीमती लकड़ी लदी हुई थी। इसी दौरान एक और लकड़ी से लदा ट्रक मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर लाखों की अवैध लकड़ी पाई गई है।इस मामले में रायगढ़ पुलिस की सक्रियता से बड़ी सफलता मिली है।
जबकि वनविभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह कार्रवाई लंबे समय से चल रहे तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ा झटका माना जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र अवैध लकड़ी तस्करी का गढ़ बन चुका है, लेकिन पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
फिलहाल, जब्त ट्रक और लकड़ी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर आगे की जांच की जा रही है।जांच जारी है, और कई खुलासे होने की उम्मीद।