CG News : बस की डिग्गी में मिला 21 किलो गांजा..पुलिस ने किया बरामद..अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने यात्री बस की डिग्गी से 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की करीब 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा को दुर्ग बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के पास खड़ी बस से जब्त किया है।
वहीं,पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के पास खड़ी बस क्रमांक OD 08-9792 की डिग्गी में ब्राउन और बैगनी कलर के दो ट्रॉली सूटकेस में संदिग्ध सामग्री रखी गई है।
दरअसल, सूचना पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डिग्गी की तलाशी ली। जांच में दो ट्रॉली बैग मिले, जिन्हें खोलने पर अंदर ब्राउन टेप में पैक किए गए 12 पैकेट गांजा पाए गए। गांजा का कुल वजन 21 किलोग्राम निकला, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2.10 लाख रुपए है।
फिलहाल, पुलिस ने गांजा और सूटकेस को जब्त कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।