CG Crime : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म..आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

CG Crime : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म..आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime News/बस्तर। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और हैदराबाद ले जाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान धनेश्वर बघेल (23 वर्ष), पिता कुशबो राम बघेल, निवासी तारापुर समरतपारा, थाना नगरनार, जिला बस्तर के रूप में हुई है। घटना बोधघाट थाना क्षेत्र की है, जहां 5 जून 2025 की शाम करीब 7:30 बजे एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक अमित देवांगन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही शुरू की गई।

 दरअसल जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग लड़की को आरोपी हैदराबाद ले गया है। इस जानकारी के आधार पर टीम को तुरंत हैदराबाद रवाना किया गया। वहां एक लकड़ी मिल में आरोपी धनेश्वर बघेल के पास से नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर टीम द्वारा बस्तर लाया गया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि मार्च 2025 से उसकी आरोपी से जान-पहचान थी, जिसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर भगाया और हैदराबाद में रखकर लगातार दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता के नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद गंभीर अपराध को अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपी को 18 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना पीड़िता के परिजनों को दे दी गई है और आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले की विवेचना जारी है।

फिलहाल, इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में इन अधिकारियों की रही प्रमुख भूमिका निरीक्षक: लीलाधर राठौर उप निरीक्षक: ललित नेगी, लोकेश्वर नाग सहायक उप निरीक्षक: गोदावरी नागवंशी प्रधान आरक्षक: अहिलेश नाग, वर्षा साहू आरक्षक: परमानंद भोयर, विजय तिर्की, उत्तरा कोसमा, तिलोत्मा कश्यप बस्तर पुलिस ने पुनः एक बार यह स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के साथ अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।