CG News : बेटियों की शिक्षा में नहीं आएगी कोई बाधा..जीई फाउंडेशन ने बालिका हॉस्टल में दिए उपहार..पढ़ें पूरी समाचार

CG News : बेटियों की शिक्षा में नहीं आएगी कोई बाधा..जीई फाउंडेशन ने बालिका हॉस्टल में दिए उपहार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News/भिलाई। शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन ने संजीवनी बालिका हॉस्टल में स्कूली छात्राओं को स्कूल बैग, जूते, नोटबुक और स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया। छात्राओं को शिक्षा में सहूलियत प्रदान करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई इस पहल के दौरान फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बेटियों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

वहीं, जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने बच्चियों को नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि हर बार की तरह सभी बेटियां उल्लेखनीय अकादमिक परिणाम लाएंगी। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन भविष्य में भी ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए इस प्रकार के प्रयास करता रहेगा।

दरअसल, इस दौरान विशेष तौर पर उपस्थित समाजसेविका श्रीमती कमला देवी टावरी ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कुछ प्रेरक प्रसंग सुनाए और जीवन में हर चुनौती का सामना करने तैयार रहने का आह्वान किया। समग्र शिक्षा अभियान दुर्ग जिला समन्वयक सुरेंद्र पाण्डेय ने जीई फाउंडेशन की पहल को एक अनुकरणीय कदम बताते हुए कहा कि ऐसे छोटे-छोटे कदम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ जीवन मूल्यों को भी जरूर जानें। छात्राओं ने इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और नए उत्साह के साथ अपने शैक्षणिक जीवन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

फिलहाल, इस अवसर पर समग्र शिक्षा अभियान दुर्ग की सहायक समन्वयक गीता शर्मा, संजीवनी बालिका आवासीय छात्रावास दुर्ग की अधीक्षिका धनेश्वरी साहू, लेखापाल ऋतु मेश्राम, सुरुचि टावरी, शुभगा सुरेश, मृदुल शुक्ला, डॉ ज्योति पिल्ले,मोनिका सिंह,विशाखा मनगुडे, प्रकाश देशमुख, अजीत सिंह और प्रद्युम्न टावरी सहित शिक्षकगण और अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।