CG Suicide : कमरे में फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या..जांच में जुटी पुलिस..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/पखांजुर। कांकेर जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीवी 39 के एक घर में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर से सनसनी फैल गई। मृतका का नाम प्रेरणा मल्लिक (उम्र 19 साल) है। परिजन जब युवती के कमरे में गए तो उन्होंने उसकी लाश को फंदे में लटका पाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
दरअसल, प्रेरणा की लाश मकान में लगे पाइप पर दुपट्टे से बने फंदे में लटकी मिली। घटना की सूचना मिलते ही पखांजुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता चल सके।