Jashpur News : एक तरफ ड्यूटी, तो एक तरफ मां की फर्ज..गोद में 1 साल के मासूम बेटे को लेकर सड़क पर ड्यूटी निभा रही महिला कांस्टेबल..पढ़ें पूरी ख़बर

Jashpur News : एक तरफ ड्यूटी, तो एक तरफ मां की फर्ज..गोद में 1 साल के मासूम बेटे को लेकर सड़क पर ड्यूटी निभा रही महिला कांस्टेबल..पढ़ें पूरी ख़बर

जशपुर नगर. छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर में गणेश विसर्जन का दौर शुरू हो गया है. सुरक्षा के लिए चौक-चौराहे पर पुलिस जवान तैनात हैं. गणेश विसर्जन में यातायात को सुचारू करने में एक महिला कांस्टेबल अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी निभाती रही. उन्होंने एक ओर अपने कर्तव्यों के साथ ईमानदारी से काम करते की जिम्मेदारी निभाई, वहीं एक मां का फर्ज भी निभाया, जिसकी चर्चा शहर में हो रही है।

 

फिलहाल, महिला कांस्टेबल अनुपमा कपूर पत्थलगांव थाने में पदस्थ हैं। उन्होंने अपने एक साल के बेटे काे गोद में लेकर ड्यूटी निभाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अनुपमा के इस काम को लोग सैल्यूट कर रहे हैं।