Chhattisgarh Breaking : कॉलेज की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ... परीक्षा सेंटरों में पहुंची उड़नदस्ता टीम...पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Breaking : कॉलेज की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ... परीक्षा सेंटरों में पहुंची उड़नदस्ता टीम...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं आज, 1 मार्च से प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक चलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कड़े नियम लागू किए हैं।

दरअसल, इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उड़नदस्ता टीम का गठन किया है, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेगी। इसके अलावा, परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। पिछले साल कई छात्र मोबाइल के माध्यम से नकल करते पकड़े गए थे, जिससे इस बार सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही सख्ती से चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई अनुचित साधन परीक्षा केंद्र में न ले जाया जा सके।

फिलहाल, रायपुर के महंत कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। यदि किसी छात्र को परीक्षा के दौरान घबराहट या एंग्जायटी महसूस होती है, तो वे रेस्ट रूम में जाकर कुछ देर आराम कर सकते हैं। परीक्षा केंद्रों पर काउंसलर भी नियुक्त किए गए हैं, जो छात्रों की काउंसलिंग कर उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने में सहायता करेंगे। परीक्षा कक्ष का वातावरण शांत और अनुशासित बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।