Jashpur Breaking : ये लो.! पत्थलगांव विकासखंड का स्कूल बना गाय- भैंसों का का डेरा...कभी बच्चों के मुंह से होती थी क,ख की गूंज...अब गाय भैंस की आती है रंभाने की आवाज...पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव

Jashpur Breaking : ये लो.! पत्थलगांव विकासखंड का स्कूल बना गाय- भैंसों का का डेरा...कभी बच्चों के मुंह से होती थी क,ख की गूंज...अब गाय भैंस की आती है रंभाने की आवाज...पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव/जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव विकास खंड में जहां कभी नन्हे बच्चों के मुख से क, ख, ग की गूंज सुनाई देती थी, अब वहां गाय-भैंस की रंभाने की आवाजें आती हैं।

दरअसल ,पत्थलगांव विकासखंड ग्राम कुकरगांव के शासकीय प्राथमिक शाला मोहनीपूरी में नौनिहालों की जगह अब मवेशियों का राज हो गया है। इस स्कूल भवन में पढ़ाई-लिखाई की जगह अब केवल मवेशी चारा चबाने और दूध दुहने का काम होता है।

बता दें, करीब आठ साल पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस स्कूल को नजदीकी स्कूल में मर्ज कर दिया गया था, लेकिन इसे सील करने के बजाय खुला छोड़ दिया गया। धीरे-धीरे एक ग्रामीण परिवार ने इसे अपना घर बना लिया, और बाकी जगह पर गाय-भैंसों ने डेरा जमा लिया।

अधिकारी जागे, पर देर से

दरअसल, अब मामला उजागर होते ही शिक्षा विभाग में हलचल मच गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद पैंकरा ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। संकुल समन्वयक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन को इस अनोखे स्कूल को फिर से स्कूल बनाने की कोशिश करनी चाहिए, जहां बच्चे पढ़ें, न कि भैंसें बैठें!”अब देखना ये है कि स्कूल में फिर से बच्चे लौटेंगे या दूध-दही का कारोबार ही चलता रहेगा!

फिलहाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद पैंकरा का कहना है कि मुझे अभी हाल ही में पता चला है. उसमें जांच करने के आदेश दिए है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।