Chhattisgarh Breaking : BJP में होंगी शामिल...बृजमोहन अग्रवाल से मिली निर्दलीय पार्षद...पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News/रायपुर। रायपुर ग्रामीण नगरीय निकाय चुनाव में महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 08 सड्ढु की नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षद सावित्री भारत धीवर ने आज सांसद बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की।
वहीं, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सावित्री धीवर का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति से प्रभावित होकर जनता भाजपा से जुड़ रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्रीमती सावित्री धीवर भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप जनसेवा को प्राथमिकता देंगी और अपने वार्ड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
फिलहाल, भारतीय जनता पार्टी निरंतर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और नए जनप्रतिनिधियों के जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।