Chhattisgarh Crime : तीन नर कंकाल मामले में बड़ा एक्शन...एसपी ने कुसमी थानेदार को किया लाइन हाजिर...लापरवाही के लगे आरोप...पढ़ें पूरी खबर

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मिले तीन नर कांकालों के मामले में बड़ा फैसला लिया गया है। एसपी ने गुमशुदगी मामले में लापरवाही बरतने को लेकर कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया है।
वहीं मालूम हो कि, जांच के दौरान यह पुष्टि हो चुकी है कि, ये नर कंकाल एक ही परिवार के तीन सदस्यों मां, बेटे और बेटी के हैं। मृतकों की पहचान कुसमी थाना क्षेत्र निवासी कौशल्या ठाकुर (35), मुस्कान ठाकुर (17), और मिंटू ठाकुर (7) के रूप में हुई है। सितंबर माह में कौशल्या ठाकुर और उनके दोनों बच्चों के लापता होने की सूचना दी गई थी। परिजनों ने घटनास्थल पर मिले कपड़ों और अन्य सामानों के आधार पर इन कंकालों की शिनाख्त की।
घटना की जांच जारी
दरअसल, पुलिस ने कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के कारणों कीगहराई से जांच की जा रही है। हत्या की इस वारदात ने कई सवाल खड़े किए हैं, और पुलिस मामले को सुलझाने के लिए साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है। पुलिस पर लापरवाही के आरोप घटना से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या से क्षेत्र में शोक और आक्रोश है।
फिलहाल, पुलिस पर लापरवाही के आरोपों ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है, और पुलिस जल्द ही मामले से जुड़े सभी दोषियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।