Chhattisgarh Crime : अलग-अलग क्षेत्र से दो दोपहिया वाहन पार...अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज...पढ़ें पूरी खबर

रायपुर : दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से अज्ञात चोर ने दो दोपहिया वाहन पार कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में साहूपारा खमतराई निवासी यशवंत साहू 32 वर्ष ने तेलीबांधा थाना में शिकायत किया कि वह अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एलपी 8427 को मेग्रेटो के आगे सर्विस रोड नाला के पास खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए एक्टिवा की कीमत करीब 15 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है।
वहीं, वहीं दूसरे मामले में महामाया पारा आरंग निवासीलखन साहू 22 वर्ष ने अपनी बाइक क्रमांक सीजी 04 एमयू 0587 को पारागांव महानदी पुराना पुल के पास खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया।
फिलहाल, चोरी गए बाइक की कीमत करीब 35 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।