Chhattisgarh News : आबकारी विभाग ने की कार्रवाई...महुआ से बना रहे थे अवैध शराब...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News : आबकारी विभाग ने की कार्रवाई...महुआ से बना रहे थे अवैध शराब...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News : आबकारी विभाग ने की कार्रवाई...महुआ से बना रहे थे अवैध शराब...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकास और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते प्रशासन नशे के खिलाफ सख्त है. गरियाबंद जिले में आज जिला आबकारी टीम और रायपुर संभागीय उड़न दस्ता टीम ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि पैरी नदी किनारे बरेठिन कोना के जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही हैं. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जंगल से इसे जब्त किया. आबकारी विभाग के मुताबिक इसकी कुल कीमत 2 लाख 92 हजार रुपए आंकी गई है.

विभाग ने कच्ची महुआ शराब को जप्त कर नष्ट किया. अवैध शराब निर्माण और धारण के मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), (क), 34(1)(च) और 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. बता दें कि ये पूरी कार्रवाई गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रघुवर सिंह राठौर और मुकेश कुमार अग्रवाल के टीम के द्वारा की गई.

आबकारी विभाग की टीम अब अवैध शराब बनाने वाले मालिक का पता लगाने में लगी हुई है.