Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में चलती स्कूटी हुई धुंआ- धुंआ...लग गई आग... इस जिले की घटना...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/कांकेर। जिले के गिरहोला मार्ग पर स्थित पुल के पास एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। घटना रविवार सुबह की है। जहां चारभाटा निवासी स्कूटी चालक मोनिका नायक ने बताया कि वह गिरहोला से चारामा की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में स्कूटी से धुआं निकलने लगा।
दरअसल, मोनिका ने तुरंत स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा किया और पूरी चेकिंग की, तब तक स्कूटी के सामने वाले हिस्से में आग लग चुकी थी। आग पर काबू पाने के लिए पहले सड़क पर पड़े रेत का इस्तेमाल किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पास की नदी से पानी लाकर आग को बुझाया गया।
फिलहाल, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह स्कूटी को खाक होने से बचा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।