General Knowledge Quiz : कौन सा पक्षी सीता की खोज में भगवान राम को उनके ठिकाने के बारे में जानकारी देकर मदद करता है?

General Knowledge Quiz : जॉब इंटरव्यू हो या फिर कोई प्रतियोगी एग्जाम जीके के सवाल हर जगह आपसे पूछे जाते हैं. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे सवाल और जवाब जो आपके लिए फाएदेमंद हो सकती है.
GK Quiz : जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के बारे में आज के समय में पढ़ना बेहद जरूरी है. जो भी लोग किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें डेली जीके पढ़ना चाहिए. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सवाल और जवाब, जो आपके प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आ सकता है.
1. सवाल- विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब- ब्राजील
2. सवाल- किस देश को हवाओं का देश कहा जाता है ?
जवाब- डेनमार्क
3. सवाल- मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है
जवाब- कार्बन मोनोऑक्साइड
4. सवाल- ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमाद उद दौला किस चीज के स्मारक है
जवाब- मृत व्यक्ति के
5. सवाल- गुब्बारों में भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
जवाब- हाइड्रोजन
6. सवाल- कौन सा पक्षी सीता की खोज में भगवान राम को उनके ठिकाने के बारे में जानकारी देकर मदद करता है?
जवाब- जटायु
7. सवाल- भगवान राम और लक्ष्मण को युद्ध की कला किसने सिखाई
जवाब- ऋषि विश्वामित्र
8. सवाल- उस महर्षि का क्या नाम है, जिन्होंने अहिल्या को पत्थर बन जाने का श्राप दिया था?
जवाब- महर्षि गौतम
9. सवाल- हाल ही में किस संगठन ने 'वन मैन ऑफिस' पहल शुरू की है?
जवाब- LIC
10. सवाल- पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 कहां आयोजित किया जा रहा है?
जवाब- नई दिल्ली