मुख्यमंत्री साय ने किया बड़ा घोषणा,सरगुजा विकास प्राधिकरण के बजट में किया इजाफा,50 करोड़ की जगह अब होगा 75 करोड़ का बजट

मुख्यमंत्री साय ने किया बड़ा घोषणा,सरगुजा विकास प्राधिकरण के बजट में किया इजाफा,50 करोड़ की जगह अब होगा 75 करोड़ का बजट

जशपुर : मुख्यमंत्री साय ने सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में बजट बढ़ोत्तरी का घोषणा कर उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के चेहरे में मुस्कान ला दिया।अपने 10 महीने के कार्यकाल में पहली ही बैठक में मुख्यमंत्री ने छक्का मार सभी को चौंकाया है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मयाली पहुंचे।यहां बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अपने पुराने अंदाज में नजर आये और बैठक के शुभारंभ पर ही सबको चौंकाते हुए कहा जो कार्य अभी तक शुरू नहीं हुवे हैं उन्हें निरस्त किया जाये,इतना ही नहीं सभी नये कार्य के लिये जनप्रतिनिधियों से सलाह कर स्वीकृति दिया जाये।श्री साय ने बैठक के दौरान सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट में संशोधन करते का घोषणा करते हुवे कहा कि अभी तक इसका बजट 50 करोड़ रूपये था जिसे आज से बढ़ाकर 75 करोड़ रूपये सालाना किया जायेगा।मुख्यमंत्री के इस घोषणा का सभी उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय सहित अन्य सभी सदस्यों ने भी ताली बजाकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मयाली में विकास कार्यों के लिये इस वक्त 10 करोड़ रूपये का स्वीकृति दिया गया है भविष्य में आगे जल्द ही यहां 50 करोड़ रूपये का स्वीकृति प्रदाय किया जायेगा।