सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार में डां. ज्ञान कुमार अपनी सेवाएं देंगे

जशपुर 1 अगस्त 24/ मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर ने
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार में पदस्थ डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. नवीन पहारी, चिकित्सा अधिकारी के उच्च शिक्षा हेतु जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार की स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हो रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत चिकित्सीय गतिविधियों एवं विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुचारू संचालन को दृष्टिगत रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव में कार्यरत डॉ. ज्ञान कुमार, चिकित्सा अधिकारी को आगामी आदेश पर्यन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार में कार्य सम्पादन हेतु आदेशित किया गया है।