General Knowledge Quiz : भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर कौन-सा है? जीके के 20 सबसे महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

Top 20 GK Question in Hindi 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान (GK) और सामान्य अध्ययन (GS) बेहद जरूरी विषय बन गए हैं. UPSC, SSC, बैंक, रेलवे, NDA और राज्य स्तरीय PCS जैसी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए इन विषयों की मजबूत पकड़ आवश्यक है. टॉप 20 सवालों की सूची आपकी तैयारी को दिशा देने और स्कोर बेहतर करने में मदद कर सकती है.
Top 20 GK Question in Hindi 2025: भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर कौन-सा है? जीके के 20 सबसे महत्वपूर्ण सवाल और जवाब
Top 20 GK Question in Hindi 2025: आज के समय में सामान्य ज्ञान (General Knowledge GK) और सामान्य अध्ययन (General Studies GS) किसी भी छात्र या नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार के लिए बेहद ज़रूरी विषय बन चुके हैं. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Bank, Railway, NDA, और State PCS में सफलता प्राप्त करने में भी सहायक होते हैं.
GK सामान्य जानकारी, जो किसी भी विषय से संबंधित हो सकती है जैसे इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, करंट अफेयर्स, संस्कृति, राजनीति आदि. वहीं GS में विषय थोड़ा व्यापक होता है, जिसमें भारत का संविधान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, अर्थशास्त्र, सामाजिक मुद्दे और अन्य कई पहलुओं पर गहराई से जानकारी ली जाती है.
Top 20 GK Question in Hindi 2025: जीके के सवाल-जवाब
मूल संरचना सिद्धांत” (Doctrine of Basic Structure) किस न्यायिक मामले में स्थापित किया गया था?
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य, वर्ष 1973
“ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट” (Ease of Doing Business Report) वर्ष 2021 तक किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती थी?
विश्व बैंक
जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (IPCC) की स्थापना कब की गई थी?
वर्ष 1988 में
“नव-जनसांख्यिकीय संक्रमण” (Neo-Demographic Transition) का क्या अर्थ है?
जब किसी देश में जनसंख्या वृद्धि दर में कमी आने लगती है और वृद्ध लोगों की संख्या में वृद्धि होती है, तो इसे नव-जनसांख्यिकीय संक्रमण कहा जाता है.
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को कब निष्क्रिय किया गया था?
5 अगस्त 2019 को
“बायो-रिमेडिएशन” (Bio-remediation) तकनीक का उपयोग किस कार्य के लिए किया जाता है?
यह तकनीक मिट्टी और जल जैसे प्रदूषित प्राकृतिक संसाधनों को जैविक माध्यमों (जैसे बैक्टीरिया)द्वारा शुद्ध करने के लिए प्रयोग की जाती है.
“वैश्विक भूख सूचकांक 2023” (Global Hunger Index 2023) में भारत का स्थान कौन-सा रहा?
125 देशों में भारत का स्थान 111वां रहा
ऑपरेशन ग्रीन्स” (Operation Greens) किस सरकारी योजना से संबंधित है?
यह योजना टमाटर, प्याज और आलू (TOP) की कीमतों को स्थिर बनाए रखने के लिए शुरू की गई थी.
नीली अर्थव्यवस्था” (Blue Economy) से क्या अभिप्राय है?
यह समुद्र और जल संसाधनों का सतत उपयोग करते हुए आर्थिक विकास करना, लोगों को आजीविका प्रदान करना और समुद्री पारिस्थितिकी की रक्षा करना है.
भारत का पहला “ग्रीन हाइड्रोजन मिशन” कब शुरू किया गया था?
4 जनवरी 2023
‘मेक इन इंडिया’ अभियान किस वर्ष शुरू किया गया था?
2014
भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर कौन-सा है?
शक संवत
NITI Aayog के पहले उपाध्यक्ष कौन थे?
अरविंद पनगढ़िया
संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है?
अनुच्छेद 51A
भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?
सुकुमार सेन
RBI की स्थापना कब हुई थी?
1935
पंचायती राज व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में है?
अनुच्छेद 243 से 243O
‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ किस वर्ष पारित हुआ?
2005
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कब शुरू हुई थी?
2000
मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
1993