General knowledge Quiz : भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?

General knowledge Quiz :  भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?

General knowledge Quiz: जनरल नॉलेज ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि सभी उम्र के लोगों के लिए जरूरी है. हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके जवाब सुनकर आपको अच्छी लगेगा और ज्ञान भी बढ़ेगा.

General knowledge Quiz: जनरल नॉलेज (GK) किसी एक विशष में ज्ञान रखने से नहीं आती. GK का अर्थ होता है आपको हर विशष में नहीं भी नहीं सामान्य ज्ञान तो होना ही चाहिए. स्कूल की किताबों में GK भी एक सब्जेक्ट होता था, लेकिन यह ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि सभी उम्र के लोगों के लिए जरूरी है. तो आइए हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके जवाब सुनकर आपको अच्छी लगेगा और ज्ञान भी बढ़ेगा.

सवाल 1- भारत का सबसे खतरनाक सांप कौन सा है?

जवाब 1- भारत में सबसे खतरनाक सांपों में से एक ग्रीन पिट वाइपर पाया जाता है.

सवाल 2- क्या आप जानते हैं, किस फूल का वजन 10 किलो होता है?

जवाब 2- बता दें कि रेफ्लेसिया के फूल का वजन 10 किलो तक होता है.

सवाल 3- वो कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?

जवाब 3- स्ट्रॉबेरी एकमात्र ऐसा फल है जिसके बीज फल के बाहर होते हैं.

सवाल 4- भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?

जवाब 4- कमल वियतनाम और मिस्र का भी राष्ट्रीय फूल है. बता दें कि कमल का वैज्ञानिक नाम नीलंबियन न्यूसीफेरा है.

सवाल 5- भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है?

जवाब 5- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, भारत का सबसे अमीर राज्य है.

सवाल 6- भारत की सबसे सुंदर नदी कौन सी है?

जवाब 6- गंगा भारत, भारत की सबसे खूबसूरत और पवित्र नदी मानी जाती है.

सवाल 7- सांपों का देश किसे कहा जाता है?

जवाब 7- ब्राजील को 'सांपों का देश' कहा जाता है. यहां कहा जाता है कि सबसे अधिक सांप पाए जाते हैं.