General Knowledge Quiz : रावण का बचपन हरियाणा के किस स्थान पर बीता था?

General Knowledge Quiz : परिक्षा में कुछ नंबर के सवाल सामान्य ज्ञान और जनरल नॉलेज से जरूर आते हैं. जनरल नॉलेज के सावल केवल प्रतियोगी परिक्षा में ही नहीं बल्कि छोटे क्लास में भी पूछे जाते हैं. जनरल नॉलेज के सावल पढ़ने से छात्रों को देश-दुनिय की घटनाओं के बारे में पता चलता है.
General Knowledge: आज का टाइम ऐसा है कि कहीं भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाओ तो वहां जनरल नॉलेज के सवाल जरूर पुछे जाते हैं. यह विषय छात्रों के आइक्यू लेवल को बढ़ाता है. ऐसा माना जाता है कि जितनी अच्छी सामान्य ज्ञान और जनरल नॉलेज होगी उतनी अच्छी नौकरी मिलेगी. यह एक ऐसा विषय है जो आपको प्रतियोगी परिक्षा से लेकर नौकरी तक में मदद करता है. यही कारण की छात्र इस विषय को पढ़ना पसंद करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हरियाणा के बारे में.
सवाल1: रावण का बचपन हरियाणा के किस स्थान पर बीता था
जवाब: रावण का बचपन हरियाणा के कैथल जिले में स्थित पोलड़ गांव में बीता था. ऐसी मान्यता है कि यह स्थान रावण के दादा पुलस्त्य मुनि की तपोस्थली भी है. पुलस्त्यमुनि ने यहां सरस्वती नदी के किनारे इक्षुपति पर तीर्थ और तपस्या की थी.
सवाल2: हरियाणा राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला ?
जवाब: हरियाणा को 1 नवंबर 1966 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. यह राज्य पूर्वी पंजाब से अलग करके बनाया गया था.
सवाल3: हरियाणा की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब: हरियाणा की सबसे लंबी नदी यमुना नदी है. यमुना नदी उत्तराखंड में यमुनोत्री से निकलती है और हरियाणा में यमुनानगर जिले से प्रवेश करती है
सवाल4: हरियाणा में सबसे छोटी नदी कौन सी है?
जवाब: हरियाणा में सबसे छोटी नदी चौटांग है. यह शिवालिक पहाड़ियों से निकलती है और घग्गर-हकरा से मिलती है.