General Knowledge Quiz : 1 से 100 तक की गिनती में A कितनी बार आता है?
जनरल नॉलेज

General Knowledge Quiz : आईएएस का चयन इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के जवाब के आधार पर किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी इंटरव्यू (IAS Interview) की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.
हम हर रोज आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल और जवाब लेकर आते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोग जनरल नॉलेज पढ़ना पसंद करते हैं. ये एक ऐसा विषय जिसे कोई किसी भी उम्र में पढ़ सकता है. वहीं, अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी आपको करेंट अफेयर्स के जुड़ी चीजों को हर दिन पढ़ना चाहिए.
1. सवाल- कौन सा नौसैनिक जहाज नाविका सागर परिक्रमा II मिशन (Navika Sagar Parikrama II mission) पर रवाना हुआ?
जवाब- आईएनएसवी तारिणी (INSV Tarini)
2. सवाल- इसरो के किस उपग्रह ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार के भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं ?
जवाब- कार्टोसैट-3
3. सवाल- "नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच" (NITI NCAER States Economic Forum) पोर्टल किसने लॉन्च किया?
जवाब- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
4. सवाल- हाल ही में तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब- पूनम गुप्ता
5. सवाल- हाल ही में लोकसभा ने किस राज्य में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित करने हेतु विधेयक पारित किया?
जवाब- गुजरात
6. सवाल- एशिया कप हॉकी 2025 का मेजबान कौन सा भारतीय राज्य है?
जवाब- बिहार
7. सवाल- भारत में हर वर्ष किस दिन को राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day) के रूप में मनाया जाता है?
जवाब- 5 अप्रैल
8. सवाल- हाल ही में खबरों में रहा "कार्टोसैट-3" किस प्रकार का उपग्रह है?
जवाब- Earth Observation Satellite
9. सवाल- मनुष्य के शरीर का कौन सा भाग हर कुछ महीनों में बदलता रहता है?
जवाब- आईब्रो
10. सवाल- 1 से 100 तक की गिनती में A कितनी बार आता है?
जवाब- एक बार भी नहीं
Disclaimer-
'Jashpurvani.com' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.