General Knowledge Quiz : दिमाग है तो बताइए, कौन सा जानवर लगातार 3 सालों तक रह सकता है खड़ा?

General Knowledge Quiz : दिमाग है तो बताइए, कौन सा जानवर लगातार 3 सालों तक रह सकता है खड़ा?

General Knowledge Quiz : भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न जरूर से पूछे जाते हैं. इसलिए अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो स्ट्रांग सामान्य ज्ञान के बिना उसमें सफलता हासिल करना मुश्किल हो सकता है.

 अगर आप किसी कंपीटिटिव एग्जाम या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सबसे ज्यादा ध्यान सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज पर देना चाहिए, क्योंकि ये एक ऐसा विषय है जिसमें कहीं से भी सवाल पूछा जा सकता है. इसलिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी कैंडिडेट का जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना चाहिए. ये न सिर्फ आपके सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ाता है. बल्कि, जीवन की मुश्किल समय के साथ प्रतियोगी परीक्षा में भी काफी सहायता करता है. भारत के अधिकांश कंपीटीटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न जरूर से पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आपका इस विषय में पकड़ अच्छा है, तो ये बहुत काम आएगा. कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को खास तौर पर प्रतिदिन कुछ न कुछ नया जानते रहना चाहिए. चलिए आज हम 10 यूनिक जीके के सवाल और उसके जवाब बताते हैं, जो आपके ज्ञान को बढ़ाने के साथ भविष्य में काम आएगा. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाबों को नोट भी करके रख सकते हैं. 

सवाल 1: खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है? 

जवाब: साइट्रिक एसिड

सवाल 2: भारत की राष्ट्रीय नदी कौन सी है? 

जवाब: गंगा

सवाल 3: विश्व में कुल कितने महाद्वीप हैं?

जवाब: सात 

सवाल 4: भारत किन दो समुद्रों से घिरा हुआ है? 

जवाब: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी

सवाल 5: रौलेट एक्ट को किस साल लागू किया गया था? 

जवाब: 1919

सवाल 6: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत कौन सी है? 

जवाब: माउंट एवरेस्ट

सवाल 7: रामायण के लेखक कौन थे?

जवाब: महर्षि वाल्मीकि

सवाल 8: भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है? 

जवाब: जोधपुर 

सवाल 9: "स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा," यह नारा सबसे पहले किसने लगाया था? 

जवाब: बाल गंगाधर तिलक

सवाल 10: कौन सा जानवर लगातार तीन सालों तक खड़ा रह सकता है?  

जवाब: ऊंट