General knowledge Quiz: गूगल (Google) की स्थापना किस साल हुई थी? (क) 1994,(ख) 1999,(ग) 1988,(घ) 1998

General knowledge Quiz: गूगल (Google) की स्थापना किस साल हुई थी? (क) 1994,(ख) 1999,(ग) 1988,(घ) 1998

General knowledge Quiz : जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.

General knowledge Quiz : हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

सवाल 1 - हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है?

(क) गंगा 

(ख) शिप्रा 

(ग) मूसी 

(घ) नर्मदा 

जवाब 1 - (ग) मूसी 

- हैदराबाद भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी है. यह नगर दक्कन के पठार पर मूसी नदी के किनारे स्थित है.

सवाल 2 - पृथ्वी अपने अक्ष (Axis) पर किस दिशा से किस दिशा की ओर घूमती है?

(क) पूर्व से पश्चिम की ओर 

(ख) पश्चिम से पूर्व की ओर 

(ग) वर्टिकली 

(घ) डायगनल 

जवाब 2 - (ख) पश्चिम से पूर्व की ओर

- पृथ्वी अपने अक्ष (Axis) पर पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर परिक्रमा लगाती है.

सवाल 3 - गूगल (Google) की स्थापना किस साल हुई थी?

(क) 1994

(ख) 1999

(ग) 1988 

(घ) 1998 

जवाब 3 - (घ) 1998 

- गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुई थी. इस दिन अमेरिका में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्रों 'लैरी पेज' और 'सर्गी ब्रिन' ने गूगल की स्थापना की थी.

सवाल 4 - हिन्दी भाषा का सबसे पहला न्यूजपेपर कौन सा था?

(क) स्वराज पत्रिका

(ख) नवभारत पत्रिका

(ग) उदंत मार्तण्ड

(घ) बंगाल राजपत्र

जवाब 4 - (ग) उदंत मार्तण्ड

- हिन्दी भाषा का सबसे पहला न्यूजपेपर 'उदंत मार्तण्ड' है. इस न्यूजपेपर का संपादन 'पंडित जुगल किशोर शुक्ल' द्वारा 30 मई 1826 को कलकत्ता में हुआ था.

सवाल 5 - कौन सा देश सबसे ज्यादा देशों के साथ अपना लैंड बॉर्डर शेयर करता है?

(क) इंडिया

(ख) चीन

(ग) यूक्रेन

(घ) सिंगापुर

जवाब 5 - (ख) चीन 

- दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश चीन (China) 14 देशों के साथ अपना इंटरनेशनल लैंड बॉर्डर शेयर करता है. इसमें उत्तर कोरिया, रूस, मंगोलिया, भारत, भूटान, नेपाल, वियतनाम, लाओस, म्यांमार, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान जैसे देश शामिल हैं.