General Knowledge Quiz : ये है दुनिया का अजूबा ऐसा पेड़ जिसमें नहीं होती लकड़ी?

General Knowledge Quiz : ये है दुनिया का अजूबा ऐसा पेड़ जिसमें नहीं होती लकड़ी?

GK Trending Questions : अगर आप किसी कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपका जनरल नॉलेज काफी स्ट्रांग होना चाहिए. चलिए हम आपको कुछ अमेजिंग सवाल और उसके जवाब बताते हैं. जो आपके प्रतियोगी परीक्षा में काम आएगा.

GK Trending Quiz: अगर आप किसी कंपीटिटिव एग्जाम या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो आपका सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना काफी जरूरी है. भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज के प्रश्न जरूर से पूछे जाते हैं. ऐसे में इस विषय पर आपका पकड़ अच्छा होना चाहिए. सामान्य ज्ञान न सिर्फ आपके नॉलेज को बढ़ाता है. बल्कि, ये व्यक्ति के सोचने और समझने की क्षमता को भी बढ़ाता है. इसलिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को खास तौर पर प्रतिदिन कुछ न कुछ नया जानते और सीखते रहना चाहिए. चलिए आज हम आपको 10 यूनिक जीके के सवाल और उसके जवाब बताते हैं. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाबों को नोट भी करके भविष्य के लिए रख सकते हैं. 

सवाल 1: देश की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी? 

जवाब: प्रतिभा देवीसिंह पाटिल

सवाल 2: दुनिया के किस समुद्र में कोई चाह कर भी डूब नहीं सकता है? 

जवाब: डेड सी (Dead Sea), यह इजरायल और जॉर्डन के बीच में स्थित है. 

सवाल 3: देश की सबसे पहली महिला IPS अधिकारी कौन थी?

जवाब: किरण बेदी

सवाल 4: दुनिया की सबसे बड़ी कुत्ते की नस्ल कौन सी है? 

जवाब: इंग्लिश मास्टिफ (English Mastiff)

सवाल 5: कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?

जवाब: कैनो क्रिस्टल्स, यह नदी कोलंबिया में बहती है. हर मौसम के साथ यह नदी अपना रंग बदलती है.

सवाल 6: कौन सा फूल 12 साल में एक बार खिलता है? 

जवाब: नीलकुरिंजी का फूल 

सवाल 7: मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है?

जवाब: लाल, नीले, जामुनी और काले जैसे रंगों को मच्छर आसानी से पहचान लेता है.  

सवाल 8: ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलोग्राम तक होता है? 

जवाब: रेफ्लेसिया, यह फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है. 

सवाल 9: भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी? 

जवाब: अन्ना राजम मल्होत्रा

सवाल 10: दुनिया का ऐसा कौन सा पेड़ है, जिसमें लकड़ी नहीं होती?  

जवाब: केला