General Knowledge Quiz : एक टेबल पर प्लेट में 6 केले रखे हैं, बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बांटोगे?

General Knowledge Quiz : एक टेबल पर प्लेट में 6 केले रखे हैं, बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बांटोगे?

General Knowledge Quiz : यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है.

 जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - अगर हम रोज केला खाएंगे तो क्या होगा?

जवाब 1 - केले में फाइबर पाया जाता है, जो कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है.

सवाल 2 - 1 दिन में कितने केले खाने चाहिए?

जवाब 2 - आम तौर पर, एक स्वस्थ व्यक्ति एक दिन में 1-2 केले खा सकता है.

सवाल 3 - लगातार एक महीना केला खाने से क्या होगा?

जवाब 3 - एक महीने लगातार केला खाने से सबसे बड़ा फायदा आपके पेट को मिलेगा. यह पाचन शक्ति में सुधार करता है.

सवाल 4 - एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है? 

जवाब 4 - एक केला एक रोटी के बराबर होता है. केले में काफी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और ऊर्जा पाई जाती है.

सवाल 5 - सुबह उठकर केले खाने से क्या होता है?

जवाब 5 - सुबह-सुबह केला खाने से बीपी कंट्रोल हो सकता है और हार्ट हेल्थ बूस्ट हो सकती है.

सवाल 6 - टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?

जवाब 6 - इन केलों की बनाना शेक बनाकर 7 लोगों में बराबर बांटा जा सकता है.

सवाल 7 - डायबिटीज वाले केला खा सकते हैं क्या?

जवाब 7 - केला में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है, जो शुगर को तेजी से नहीं बढ़ने देता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो शुगर के मरीज रोजाना एक मीडियम साइज का केला खा सकते हैं.